Bayern के युवा स्टार लेनार्ट कार्ल का खुलासा, रियल मैड्रिड में खेलने का सपना

By Ankit Jaiswal | Jan 05, 2026

बायर्न म्यूनिख से 2028 तक कॉन्ट्रैक्ट में रह रहे लेनार्ट कार्ल ने रविवार को बर्गसिन कस्बे में फैंस से मुलाकात के दौरान खुलकर स्वीकार किया कि उनका सपना एक दिन रियल मैड्रिड के लिए खेलने का है।


मौजूद जानकारी के अनुसार, यह मुलाकात पूरी तरह अनौपचारिक थी, जहां माइक्रोफोन हाथ में लिए कार्ल समर्थकों के सवालों का जवाब दे रहे थे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या बायर्न के अलावा किसी और क्लब में खेलने का सपना है, तो उन्होंने पहले हल्के अंदाज में कहा कि यह बात यहीं रहनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि बायर्न एक बहुत बड़ा क्लब है और यहां खेलना अपने आप में सपना है, लेकिन एक दिन रियल मैड्रिड के लिए खेलना उनका सबसे बड़ा सपना है और वही उनका ड्रीम क्लब है।


गौरतलब है कि यह बयान गोपनीय नहीं रह सका और तेजी से मीडिया तक पहुंच गया हैं। इस बयान ने इसलिए भी ज्यादा ध्यान खींचा क्योंकि रियल मैड्रिड के प्रति कार्ल का आकर्षण नया नहीं है। पत्रकार सेबास्टियन लिसगांग, जो कार्ल के परिवार के करीबी माने जाते हैं, के अनुसार लेनार्ट कार्ल महज 10 साल की उम्र में रियल मैड्रिड के यूथ ट्रायल सिस्टम का हिस्सा रह चुके हैं।


बताया गया कि वर्ष 2018 में जर्मनी के क्षेत्रीय ट्रेनिंग कैंप से आगे बढ़ते हुए कार्ल को मैमिंगेन में आयोजित अगले चरण में बुलाया गया था, जहां बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्हें मैड्रिड जाकर सैंटियागो बर्नाबेउ देखने और ट्रायल देने का मौका मिला था हैं। हालांकि उस समय करार संभव नहीं हो सका, लेकिन उस अनुभव ने कार्ल पर गहरी छाप छोड़ी है।


फिलहाल स्थिति यह है कि लेनार्ट कार्ल पूरी तरह बायर्न म्यूनिख का हिस्सा हैं और क्लब उन्हें भविष्य की अहम कड़ी मानता है। उनके अनुबंध की अवधि अभी कई साल शेष है और न ही बायर्न की ओर से किसी ट्रांसफर की इच्छा दिखी है और न ही रियल मैड्रिड की तरफ से कोई औपचारिक पसंद सामने आई है।

प्रमुख खबरें

Delhi ने आधी रात को पत्थरबाजों को दिया संदेश- कानून का पहिया रुकेगा नहीं और पत्थरबाजी से अवैध कब्जा बचेगा नहीं

Gadchiroli ब्लास्ट: UAPA के तहत आरोपी कैलाश रामचंदानी को Supreme Court ने दी जमानत, मुकदमे में देरी बनी वजह

75 लाख के इनामी Commander Deva का बड़ा खुलासा, Operation Kagar ने तोड़ी Maoist की कमर

Delhi के Turkman Gate में Police पर पथराव, मंत्री Ashish Sood बोले- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे