बीबीसी ने राजकुमारी डायना के साक्षात्कार के लिए किये गए छल को लेकर माफी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2022

लंदन| बीबीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने दिवंगत राजकुमारी डायना का साक्षात्कार लेने के लिए उनके निजी सचिव पैट्रिक जेफसन के साथ किये गए छल को लेकर माफी मांगी है और हर्जाने की पर्याप्त राशि का भुगतान किया है।

ब्रिटेन के राष्ट्रीय प्रसारक बीबीसी ने कहा कि उसने स्वीकार किया है कि 1995 में डायना का साक्षात्कार हासिल करने के लिए बीबीसी पत्रकार मार्टिन बशीर ने जो किया उससे जेफसन को गंभीर नुकसान हुआ था।

बीबीसी ने एक बयान में कहा, बीबीसी ने कमांडर जेफसन से उन्हें हुए नुकसान के लिए बिना शर्त माफी मांग ली है और कानूनी प्रक्रिया के दौरान आए खर्च का भुगतान किया है। बयान में कहा गया है, बीबीसी ने कमांडर जेफसन को हर्जाने के रूप में एक बड़ी राशि का भुगतान भी किया है।

प्रमुख खबरें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत

Yearly Horoscope 2026: 2026 का महा राशिफल, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल, सफलता या नुकसान

मैदान पर घायल हुए स्टार क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी, स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा