IPL खेलने को लेकर शाकिब अल हसन को लग सकता है बड़ा झटका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2021

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोमवार को कहा कि वह शाकिब अल हसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने पर पुनर्विचार कर सकता है। शाकिब ने इससे पहले रविवार को दावा किया था कि बीसीबी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बजाय आईपीएल को प्राथमिकता देने के उनके फैसले को गलत तरीके से पेश किया। बीसीबी ने क्रिकेट संचालन अध्यक्ष अकरम खान ने बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ उनके आवास पर बैठक के बाद कहा कि शाकिब को एनओसी देने पर अगले दो दिन में विचार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बार्सिलोना की बड़ी जीत में चमके मेस्सी, एटलेटिको भी जीता

 ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार खान ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि मैंने उसके पत्र को नहीं पढ़ा। हो सकता है कि मैं उसे नहीं समझ पाया। वह टेस्ट खेलना चाहता है जैसा कि उसने कहा। अगले दो दिनों में हम उसकी एनओसी पर विचार करेंगे। अगर वह दिलचस्पी दिखाता है तो वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में खेलेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘शाकिब ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बजाय आईपीएल में खेलना चाहता है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की