IPL 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, अब इन शहरों में खेले जाएंगे बचे हुए 16 मुकाबले

By Kusum | May 10, 2025

आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, कहा जा रहा है कि, आईपीएल के 18वें सीजन के बचे हुए 16 मुकाबले बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में खेले जा सकते हैं। बीसीसीआई सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है। विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती है। कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे। 


बता दें कि, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 पर एक हफ्ते का सस्पेंसन लगा दिया था। ये भी साफ नहीं है कि अगर मई में आईपीएल को फिर से शुरू करना हो तो बीसीसीआई कब तक इस पर कोई फैसला लेगी। हालांकि, बीसीसीआई ने तीन शहरों को तैयार रखने का फैसला किया है। लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों को कहना है कि अभी के माहौल में आईपीएल को जल्दी शुरू करना मुश्किल है। 

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल ने टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिलने की स्थिति में संभावित योजना के तहत तीन दक्षिणी भारतीय शहरों को चुना है। 


तीन मैदानों को तैयार रखने के बावजूद बोर्ड अधिकारियों ने मौजूदा माहौल में आईपीएल को जल्दी से फिर से शुरू करने में कठिनाई को स्वीकार किया। शुक्रवार को फ्रेंचाइजी अधिकारियों को अनौपचारिक रूप से इसकी जानकारी दी गई। कई टीम अधिकारियों ने संकेत दिया कि शेष सत्र इस साल के अंत में खेला जा सकता है। मई में फिर से शुरू होने के मामले में बीसीसीआई के लिए सबसे अहम चुनौतियों में से एक विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाना है। आईपीएल 2025 स्थगित होने के बाद टीमें टूटने लगी हैं। खिलाड़ी अपने घर जाने लगे हैं। विदेशी प्लेयर भी अपने-अपने देश की उड़ान भरने लगे हैं। 

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई