BCCI ने जारी किया भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का फुल शेड्यूल, जानें कब-कब खेले जाएंगे मैच

By Kusum | Mar 31, 2025

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। यहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिल सकती है। हालांकि, इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। 


बीसीसीआई ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। बोर्ड ने इसके जरिए बताया कि टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की खबर पहले ही आ गई थी। लेकिन इसकी सोमवार को आधिकारिक घोषणा हुई। भारत की पुरुष टीम इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं भारत की महिला टीम फरवरी 2026 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। वह वनडे और टी20 के साथ एक टेस्ट भी खेलेगी। 


मेंस टीम इंडिया का ऐसा होगा शेड्यूल

भारतीय पुरुष टीम 19, 23 और 25 अक्टूबर को वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच पर्थ, दूसरा एडिलेड और तीसरा सिडनी में खेला जाएगा। वहीं 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक टी20 सीरीज खेली जाएगी। 


महिला टीम का शेड्यूल

भारत की महिला टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। वह 15 फरवरी, 19 फरवरी और 21 फरवरी को टी20 मैच खेलेगी। सीरीज का पहला मैच सिडनी, दूसरा कैनबरा और तीसरा एडिलेड में खेला जाएगा। इसके बाद 24 फरवरी, 27 फरवरी और 1 मार्च को वनडे मैच खेलेगीी। एक मात्र टेस्ट मैच 6 मार्च से खेला जाएगा। 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव