Asia Cup 2025 से पहले BCCI ने नए टाइटल स्पॉन्सर के लिए आवेदन किए आमंत्रित, इन कंपनियों को रखा दूर

By Kusum | Sep 02, 2025

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की जर्सी पर किस ब्रांड का नाम लिखा होगा। उसका फैसला अगले कुछ दिनों में हो जाएगा। मंगलवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक इन्विटेशन जारी किया। बता देंकि, इससे पहले ड्रीम 11 भारतीय टीम को मुख्य स्पॉन्सर था लेकिन देश में नए गेमिंग बिल के पास होने के बाद ड्रीम 11 ने स्पॉन्सरशिप से पीछे हट गया। जिसके बाद क्रिकेट टीम एशिया कप से पहले नए प्रायोजक की तलाश में है।

बीसीसीआई ने नेशनल टीम के लिए प्रमुख स्पॉन्सर अधिकारों के लिए इंट्रेस्ट जताने के लिए इन्वाइट भेजा है। जिसमें लिखा है कि, बीसीसीआई राष्ट्रीय टीम के मेन स्पॉन्सर राइट हासिल करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बिड लगाने के लिए आमंत्रित करता है। बीसीसीआई राष्ट्रीय टीम के प्रमुख प्रायोजक अधिकार हासिल करने वाले को 5,00000 रुपये जमा कराना होगा।

टीम इंडिया के स्पॉन्सर्स लिस्ट

इससे पहले विल्स, सहारा, स्टार, ओपो और बाइज्यूस भारतीय क्रिकेट टीम के मुक्य स्पॉन्सर रहे हैं। बता दें कि, ड्रीम 1 ने 2023 में बाज्यू की जगह टीम इंडिया का मुख्य प्रायोजन बना था और ये डील 358 करोड़ रुपये में हुई थी। ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एंव विनियमन विधेयक 2025 के आने के बाद से ड्रीम 11 ने बीच में ही डील खत्म कर दिया, जो उसका अधिकार था। जिसके बाद अब बीसीसीआई नए स्पॉन्सर की तलाश कर रहा है। 

प्रमुख खबरें

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,