BCCI ने MS Dhoni को दिया बड़ा ऑफर तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने धोनी पर कसा तंज

By Kusum | Aug 31, 2025

टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटी है। इसके बाद टीम इंडिया को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। लेकिन उससे पहले कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व कप्तान और बल्लेबाज एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनने का ऑफर दिया है। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने धोनी पर तंज कसा है। 


तिवारी ने कहा कि, ये तो समय ही बताए, उनको ऑफर दिया है वो फोन उठाए हैं। जहां तक मुझे पता है उनसे फोन पर बात करना मुश्किल है। मैसेज की रिप्लाई भी कम ही मिलता है। बहुत सारे प्लेयर ऐसा कह चुके हैं वो अगर मैसेज पढ़ते हैं तो क्या रिप्लाई करेंगे। मैसेज पढ़ेंगे या नहीं पढ़ेंगे। उन्हें मेंटॉरशिप दी जा रही है तो वह इसे स्वीकार करते हैं या नहीं ये तो समय ही बताएगा। वह क्या इम्पैक्ट लेकर आएंगे ये बताना मुश्किल है। 


पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, बतौर कप्तान और प्लेयर उनका जो अनुभव रहा है वह टीम के काम आएगा। भारतीय टीम के जो नए सितारे उभरकर आ रहे हैं कहीं न कहीं उनकी बहुत इज्जत करते हैं उनकी बात सुनेंगे। एमएस धोनी और हेड कोच गौतम गंभीर की जो जोड़ी बनेगी वह भी देखने वाली होगी। 

 

गौरतलब है कि, धोनी पहले भी भारतीय टीम के मेंटॉर बन चुके हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान टीम इंडिया के मेंटॉर थे। उस दौरान टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथ में थी। हालांकि, उस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था।  

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना