By Kusum | Aug 31, 2025
टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटी है। इसके बाद टीम इंडिया को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। लेकिन उससे पहले कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व कप्तान और बल्लेबाज एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनने का ऑफर दिया है। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने धोनी पर तंज कसा है।
तिवारी ने कहा कि, ये तो समय ही बताए, उनको ऑफर दिया है वो फोन उठाए हैं। जहां तक मुझे पता है उनसे फोन पर बात करना मुश्किल है। मैसेज की रिप्लाई भी कम ही मिलता है। बहुत सारे प्लेयर ऐसा कह चुके हैं वो अगर मैसेज पढ़ते हैं तो क्या रिप्लाई करेंगे। मैसेज पढ़ेंगे या नहीं पढ़ेंगे। उन्हें मेंटॉरशिप दी जा रही है तो वह इसे स्वीकार करते हैं या नहीं ये तो समय ही बताएगा। वह क्या इम्पैक्ट लेकर आएंगे ये बताना मुश्किल है।
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, बतौर कप्तान और प्लेयर उनका जो अनुभव रहा है वह टीम के काम आएगा। भारतीय टीम के जो नए सितारे उभरकर आ रहे हैं कहीं न कहीं उनकी बहुत इज्जत करते हैं उनकी बात सुनेंगे। एमएस धोनी और हेड कोच गौतम गंभीर की जो जोड़ी बनेगी वह भी देखने वाली होगी।