BCCI ने महिला टीम के प्रदर्शन विश्लेषक पद के लिए मांगा आवेदन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2019

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन विश्लेषक के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। टीम प्रबंधन ने प्रदर्शन विश्लेषक की जरूरत के बारे में बताया था। पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए। बीसीसीआई ने कहा, ‘बीसीसीआई में विश्लेषक का काम छोट से छोटा डाटा एकत्रित करना होगा। उसे इस काम को सीनियर टीम के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रणाली के तहत करना होगा।’ उन्होंने कहा कि इसके साथ विश्लेषक कोचिंग और तकनीकी सदस्यों को खेल की रणनीतिक तैयारियों में मदद करेगा। उसे विरोधी टीम के मजबूत और कमजोर पक्षों पर ध्यान रखना होगा।

इसे भी पढ़ें: BCCI के नोटिस के बाद दिनेश कार्तिक ने बिना शर्त मांगी माफी

आवेदन करने के इच्छुक के पास राज्य स्तर की सीनियर टीम या उससे ऊंचे स्तर की टीम के साथ काम करने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए। प्रदर्शन विश्लेषक 24 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के साथ टीम से जुड़ सकता है। भारतीय महिला टीम के साथ काम करने वाली पहली विश्लेषक आरती नागले थी जो 2014 से 2018 तक इस पद पर रही।

फिर चलेगा 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़ा मामला, पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो:

प्रमुख खबरें

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स