By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016
नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 34.2 करोड़ रुपए में बेचा है। प्रसारण अधिकारों के लिए निविदा मंगाने, नीलामी करने और उन पर गौर करने के बाद फैसला लिया गया। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्टार इंडिया आधिकारिक प्रसारक होगा। इससे पक्का होगा कि बीसीसीआई अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करेगी और इस नये पहल की दृश्यता और बढ़ाएगी।’’
बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने कहा, ‘‘स्टार इंडिया बीसीसीआई का एक शानदार भागीदार रहा है। उनके पास क्रिकेट के खेल की और इस बात की गहरी समझ है कि क्रिकेट देश के लिए क्या मायने रखता है। हमें उनके साथ अपना सहयोग बढ़ाने पर खुशी हो रही है। समझौते से नये बाजारों और प्रशंसकों का विकास करने की हमारी रणनीति का भी पता चलता है।''