T20 World Cup से पहले बीसीसीआई की बढ़ी टेंशन, बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, रखी ये बड़ी शर्त

By Ankit Jaiswal | Jan 04, 2026

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट के रिश्तों में अचानक आई तल्ख़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक असर दिखाने लगी हैं। ताज़ा घटनाक्रम में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को उसके खेल मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि वह आईसीसी से अनुरोध करे कि टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत में होने वाले बांग्लादेश के लीग मुकाबलों को श्रीलंका स्थानांतरित किया जाए।


बता दें कि यह निर्देश उस फैसले के बाद आया है, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को टीम से रिलीज़ कर दिया। गौरतलब है कि मुस्तफिज़ुर को हाल ही में अबू धाबी में हुई नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन अचानक उनका अनुबंध रद्द कर दिया गया।


मौजूद जानकारी के अनुसार, इस घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की एक आपात बैठक हुई, हालांकि बोर्ड अध्यक्ष और पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की हैं। वहीं, बांग्लादेश सरकार के सलाहकार आसिफ नज़रुल ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि उन्होंने बोर्ड को निर्देश दिया है कि आईसीसी को लिखित रूप में यह बताया जाए कि यदि किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारत में खेलना सुरक्षित नहीं समझा जाता, तो राष्ट्रीय टीम भी भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती है।


उन्होंने यह भी कहा कि औपचारिक रूप से मांग की जाए कि बांग्लादेश के चारों लीग मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं। बांग्लादेश को यह मुकाबले 7 फरवरी को वेस्टइंडीज़, 9 फरवरी को इटली, 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में और 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ मुंबई में खेलने हैं।


दूसरी ओर, बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि टूर्नामेंट में केवल एक महीने का समय बचा होने के कारण ऐसा बदलाव लगभग असंभव हैं। उनके मुताबिक मैच शेड्यूल, टीमों की यात्रा, होटल और ब्रॉडकास्ट से जुड़ी व्यवस्थाएं पहले ही तय हो चुकी हैं और अचानक बदलाव से बड़ा लॉजिस्टिक संकट खड़ा हो सकता है।


गौरतलब है कि पहले से हुए एक समझौते के तहत पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप मुकाबले श्रीलंका में खेल रहा हैं, लेकिन बांग्लादेश के मामले में स्थिति अलग मानी जा रही हैं। इस पूरे विवाद की पृष्ठभूमि में भारत-बांग्लादेश के राजनीतिक संबंधों में आई हालिया अस्थिरता को भी अहम माना जा रहा हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के सत्ता से हटने और उनके भारत आने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव देखा गया है।


आसिफ नज़रुल ने यह भी संकेत दिया है कि बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण को निलंबित करने पर विचार किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेट या खिलाड़ियों के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला हैं और आगे की कार्रवाई उसी के बाद तय की जाएगी। कुल मिलाकर, यह पूरा मामला खेल से आगे बढ़कर कूटनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर एक नए तनाव की ओर इशारा कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Gadchiroli ब्लास्ट: UAPA के तहत आरोपी कैलाश रामचंदानी को Supreme Court ने दी जमानत, मुकदमे में देरी बनी वजह

75 लाख के इनामी Commander Deva का बड़ा खुलासा, Operation Kagar ने तोड़ी Maoist की कमर

Delhi के Turkman Gate में Police पर पथराव, मंत्री Ashish Sood बोले- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

Sabarimala Gold Case: SIT जांच से संतुष्ट केरल हाईकोर्ट, कहा- कोई कसर नहीं छोड़ी गई।