बीसीसीआई शास्त्री को सालाना आठ करोड़ रुपये तक वेतन देगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने नये मुख्य कोच रवि शास्त्री को वेतन के रूप में बडी राशि देने का फैसला किया है। यह रकम सालाना आठ करोड रुपये तक हो सकती है। ऐसा पता चला है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों में शास्त्री के वेतन को लेकर अपने फैसले में सर्वसम्मति थी। शास्त्री का वेतन पूर्व कोच अनिल कुंबले के वेतन से कम से कम एक करोड़ रुपये अधिक होगा। 

 

कुंबले को साढे छह करोड़ रुपये वेतन के तौर पर मिलते थे। दिलचस्प बात है कि कुंबले ने अपना वेतन बढ़ाकर उतना ही करने की मांग की थी, जितना शास्त्री को मिलेगा। तीन अन्य कोच—भरत अरुण, आर श्रीधर और संजय बांगड को दो से तीन करोड़ रुपये के बीच मिलने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना