माइकल होल्डिंग ने क्रिकेट वेस्टइंडीज पर फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2020

लंदन। महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को जो पांच लाख डॉलर दान दिये थे , उसका दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने एक यूट्यूब शो पर क्रिकेट वेस्टइंडीज पर वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल उठाये। उन्होंने वेस्टइंडीज में क्रिकेट प्रशासन पर पेनेल केर फोस्टर की आडिट रिपोर्ट दिखाई। उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेटबोर्ड ने 2013 . 14 में वेस्टइंडीज क्रिकेट को पांच लाख डॉलर दिये थे जो पूर्व खिलाड़ियों को दिये जाने थे। मैं भी पूर्व खिलाड़ी हूं और ऐसा नहीं है कि मुझे पैसा चाहिये लेकिन मैं कई पूर्व खिलाड़ियों को जानता हूं और किसी को इस रकम का एक प्रतिशत भी नहीं मिला।’’

इसे भी पढ़ें: फर्राटा धाविका दुती ने दो महीने बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की, शांत स्टेडियम लगा अजीब

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि हमारे बोर्ड ने अगर पैसा दिया होता तो उसका काफी प्रचार होता। वह पैसा कहां गया। मैं जल्द ही बताऊंगा।’’ उन्होंने आडिट रिपोर्ट दिखाते हुए कहा ,‘‘ विभिन्न कैरेबियाई द्वीपों के पूर्व राष्ट्रपतियों से लेकर प्रधानमंत्रियों तक सभी ने क्रिकेट प्रशासन पर फारेंसिक रिपोर्ट मांगी। मौजूदा अधिकारियों ने फारेंसिक आडिट नहीं किया लेकिन आडिट कराया। जनवरी में मिली रिपोर्ट कभी जारी नहीं की गई।’’ होल्डिंग ने कहा ,‘‘ साठ पन्नों की रिपोर्ट में कड़वा सच है। क्रिकेट वेस्टइंडीज को चाहिये कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करे।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir: गोलीबारी की घटना में ग्राम रक्षा गार्ड घायल

Kerala के कोझिकोड में ऑटो चालक की हत्या, आरोपियों तलाश शुरू

Noida में कपड़े बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

अलास्का की चोटी पर चढ़ाई करते वक्त गिरे पर्वतारोही का शव बरामद