सुंदर सलोनी प्यारी गिलहरी (बाल कविता)

By अमृता गोस्वामी | Mar 17, 2017

आंगन में मेरे खेल रही है, 
सुंदर सलोनी प्यारी गिलहरी।

टुकुर-टुकर कर देख रही है, 

हंसती खेलती मुझे गिलहरी।


घनेरी अपनी पूछ घुमाती, 

पास जाते ही भाग जाती गिलहरी।


अपने आगे के दो पैरों पर, 

रख भोजन को खाती गिलहरी।


पेड़ों पर अनार, अमरूद लगे हैं, 

कुट-कुट चाव से खाती गिलहरी।


चिर्प चिर्प की अपनी आवाज से, 

बगिया गुंजन कर जाती गिलहरी।


खतरा पास में आता देखकर,

झाड़ियों में छुप जाती गिलहरी।


वृक्षों के कोटरों में घर बनाती, 

सुतली धागे से सजाती गिलहरी।


लंका विजय में साथ निभाया, 

भगवान राम की है प्यारी गिलहरी।


देह पर लेकर तीन सुंदर धारियां, 

कितना कुछ कह जाती गिलहरी।


आंगन में मेरे खेल रही है, 

सुंदर सलोनी प्यारी गिलहरी।

 

- अमृता गोस्वामी

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास