By अनन्या मिश्रा | Feb 01, 2025
ऐसे बनाएं ये फेसपैक
इस फेसपैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले चावन को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें। जब चावल पक जाएं, तो इसको ठंडा होने के लिए रख दें और साथ ही इसका पानी भी ब्लेंड कर लें। ब्लेंड करने के बाद गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर इसको एक कटोरी निकालें और एक टमाटर का गूदा चावल के पेस्ट में मिलाएं। फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। इस तरह से आपका फेसपैक बनकर तैयार हो जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
इस फेस पैक को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। आप फेस को साफ करने के लिए फेसवॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर किसी अच्छे क्लींजर से चेहरे को साफ कर सकते हैं। वहीं अगर आप अपने चेहरे पर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स नहीं लगाते हैं, तो सबसे पहले चेहरे को पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं। फिर थोड़े से दूध में रुई डिप करके अपने पूरे फेस पर रुई अच्छे से फेरकर चेहरे को साफ करें। अब साफ चेहरे पर फेसपैक अप्लाई करें और इसको लगाने के कम से कम 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
ऐसे हटाएं फेसपैक
जब यह फेसपैक अच्छे से सूख जाएं, तो सबसे पहले अपने हाथों को गीला करें और फिर सर्कुलर मोशन चेहरे की मसाज करते हुए इस पैक को साफ करना है। आखिरी में चेहरे को पानी से अच्छे से धोएं और फिर फेस पर गुलाब जल अप्लाई करें।