भारत में कदम रखने से पहले बड़ा खेल कर गए अमेरिकी उप राष्ट्रपति, फिर छिड़क दिया कट्टरपंथियों के जख्मों पर नमक

By अभिनय आकाश | Apr 21, 2025

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत के दौरे पर आए हैं। जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों ईवान, विवेक और मीराबेल के साथ चार दिनों तक भारत में रहेंगे। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस का ये पहला आधिकारिक दौरा है। 13 साल में ये किसी अमेरिकी उपराषट्रपति की पहली भारत यात्रा है। इससे पहले 2013 में जो बाइडेन भारत आए थे, जब वो ओबामा की सरकार में उपराष्ट्रपति थे। जेडी वेंस जैसे ही अपने परिवार के साथ विमान से उतरे तो एक दिलचस्प तस्वीर दिखी। जेडी वेंस अपने तीनों बच्चों को भारतीय कपड़े पहनाकर लाए। जेडी वेंस के दोनों बेटों ने कुर्ता दो बेटी ने लहंगा पहन रखा था। ये तो आपको पता ही होगा कि जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं।

इसे भी पढ़ें: Vance in India: दिल्ली पुलिस ने सड़कें बंद करने और मार्ग बदलने की घोषणा की

इन तस्वीरों के बाद एक और तस्वीर आई जिसके बारे में जानकर आपको आनंद आएगा। वामपंथियों और कट्टरपंथियों के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए जेडी वेंस भारत पहुंचते ही अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंच गए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस और अपने तीन बच्चों के साथ नई दिल्ली में प्रतिष्ठित अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। सांस्कृतिक महत्व से भरपूर यह यात्रा, सॉफ्ट डिप्लोमेसी के एक आकर्षक क्षण में बदल गई, क्योंकि वेंस के बच्चों ने फूलों की मालाओं के साथ जीवंत पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनकर कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। 

इसे भी पढ़ें: JD Vance का भारत दौरा है बेहद खास, PM Modi के साथ डिनर और अक्षरधाम में दर्शन

उपराष्ट्रपति वेंस ने मंदिर के विजिटर्स बुक में लिखा कि इस खूबसूरत जगह पर मेरा और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह भारत के लिए बहुत बड़ा श्रेय है कि आपने एक सुंदर मंदिर का निर्माण सटीकता और देखभाल के साथ किया। हमारे बच्चों को, विशेष रूप से, यह बहुत पसंद आया। भगवान भला करे। उपराष्ट्रपति और उनके परिवार को मंदिर परिसर की जटिल नक्काशी और भव्यता की प्रशंसा करते हुए देखा गया। समूह ने मंदिर की अलंकृत पृष्ठभूमि के सामने तस्वीरें खिंचवाईं, जिसमें वेंस और उनकी भारतीय-अमेरिकी पत्नी उषा ने प्रार्थना की और आधिकारिक बैठकों से पहले एक संक्षिप्त आध्यात्मिक विराम लिया। 

इसे भी पढ़ें: JD Vance's visit to India: अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 4 दिवसीय भारत यात्रा, आर्थिक और भू-राजनीतिक संबंधों पर होगी चर्चा

जेडी वेंस ने भारत में कदम रखने से पहले एक बयान दिया जिसने पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी।  आपको बता दें कि भारत से ट्रेड डील करने के लिए अमेरिका और चीन एक दूसरे को खूब कोस रहे हैं। एक दूसरे को जमकर बेइज्जत कर रहे हैं। इसी कड़ी में जेडी वेंस ने चीन के लिए एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जो ड्रैगन को गाली समान लग सकता है। जेडी वेंस ने टैरिफ पर बात करते हुए कहा कि हम चाइनिज पीजेंट से पैसा लेते हैं और फिर चाइनिज पीजेंट से ही सामान खरीदते हैं। ये बहुत गलत है। आपको बता दें कि जेडी वेंस ने यहां जानबूझकर पीजेंट शब्द का इस्तेमाल किया है। सदियों पहले राजा महाराजाओं के समय पीजेंट शब्द का इस्तेमाल होता था। उस समय पीजेंट्स को गरीब कहा जाता था। 

प्रमुख खबरें

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर

RBI की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद रुपया 16 पैसे टूटकर 90.05 प्रति डॉलर पर

Mizoram के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ : मुर्मू