न्यूजीलैंड सीरीज से पहले राहुल और रोहित ने बताई पूरी योजना, बोले- क्रिकेट का हिस्सा है वर्क लोड मैनेजमेंट

By अनुराग गुप्ता | Nov 16, 2021

नयी दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज की शुरुआत हो रही है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद अब नयी शुरुआत करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: India vs New Zealand | टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा बाहर? विराट की जगह अजिंक्य रहाणे को सौंपी गयी कप्तानी की कमान 

वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप में व्यस्त थी, इसलिए कम बात हो पाई है। ऐसे में मैं उन लोगों को परेशान नहीं करना चाहता था। उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए हम उत्सुक हैं। वहीं नए खिलाड़ियों के मामले में राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनके लिए अच्छा मौका है। हमारे पास बेहद संतुलित टीम है।

कोचिंग में क्या भूमिका होगी वाले सवाल पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि आप कहीं पर भी कोचिंग करते हैं तो एक जैसी कोचिंग नहीं कर सकते हैं लेकिन हमेशा नए तरह का चैलेंज होता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को क्या चाहिए यह समझने के लिए और उन्हें जानने के लिए अच्छा मौका है। यही मेरी फिलोसिपी है।

वर्क लोड मैनेजमेंट क्रिकेट का हिस्सा है

वर्क लोड मैनेजमेंट के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह क्रिकेट का जरूरी हिस्सा हो गया है। हम फुटबॉल में भी देखते हैं कि जब सीजन लंबे होते हैं तो बड़े-बड़े खिलाड़ी भी हर मैच नहीं खेल पाते हैं। ऐसे में टीम के लेवल पर होता है या फिर ब्रेक देकर किया जाता है। वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि हम कितने मैच खेलते हैं उसके पास बॉडी मानिटर करना पड़ता है। सारे खिलाड़ी मशीन नहीं हैं कि वो मैदान पर आकर बैक-टू-बैक खेलते रहे। 

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप: तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित-राहुल-कोहली का उड़ाया मजाक, वीडियो हुआ वायरल 

टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं विराट

विराट कोहली की टीम में क्या भूमिका होगी वाले सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि जो वो (विराट कोहली) करते आए हैं अभी तक उनकी भूमिका वैसी ही रहने वाली है। टीम के लिए वो बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। खेलते वक्त वो अपनी छाप छोड़ते हैं। हर एक मुकाबले में सभी खिलाड़ियों की भूमिका अलग-अलग होता है। जब हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो बल्लेबाजी की भूमिका निभानी पड़ती है, ठीक ऐसे ही गेंदबाजी में होता है। खेल के हिसाब से भूमिका हमेशा बदलती रहती है। रोहित शर्मा ने कहा कि विराट के अनुभव की वजह से टीम मजबूत होगी।

प्रमुख खबरें

Telangana Formation Day 2024: 44 साल के लंबे संघर्ष के बाद तेलंगाना को मिली थी नई पहचान, जानिए इतिहास

Health Tips: इंस्टेंट नूडल्स खाने के हैं शौकीन तो पहले जान लें इसके नुकसान

पंजाब में हुआ ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियों की हुई टक्कर, ट्रेन ड्राइवर गंभीर रूप से हुए घायल

Nitish Bharadwaj Birthday: अभिनय ही नहीं राजनीति में नीतीश भारद्वाज ने बनाई अपनी पहचान, श्रीकृष्ण से है खास कनेक्शन