महत्वाकांक्षी होना गलत नहीं, कांग्रेस ने एक प्रभावशाली नेता को खो दिया: प्रिया दत्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2020

मुंबई। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से सचिन पायलट को हटाए जाने के बीच पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने मंगलवार को कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि पार्टी ने संभावनाओं से भरे दो बड़े युवा नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और पायलट को खो दिया। दत्त ने कहा कि वह नहीं मानती हैं कि महत्वाकांक्षी होना ‘‘गलत’’ बात है। मुंबई की पूर्व सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी। सचिन और ज्योतिरादित्य दोनों सहकर्मी थे और अच्छे दोस्त हैं। दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने संभावनाओं से भरे दो बड़े युवा नेताओं को खो दिया। मैं नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना गलत बात है। उन्होंने मुश्किल समय में बहुत मेहनत से काम किया था।’’ 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट के विद्रोह के लिये कांग्रेस द्वारा किया गया अपमान जिम्मेदार: उमा भारती

पायलट ने अपने अगले कदम के बारे में रूख स्पष्ट नहीं किया है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता और एक समय गांधी परिवार के वफादार रहे सिंधिया ने इस साल मार्च में पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। मध्यप्रदेश में 22 बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ की सरकार गिर गयी थी।

प्रमुख खबरें

Bihar में अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य:मुख्यमंत्री

Nightclub में आग लगने की घटना के बाद PM Modi ने गोवा के मुख्यमंत्री से बात की

Alaska-Canada Border के निकट शक्तिशाली भूकंप, किसी तरह के नुकसान की नहीं मिली खबर

Goa के क्लब में आधी रात को आग लगने से तीन महिलाओं समेत 23 लोगों की मौत