चोटिल लिन की जगह बेन डंक आस्ट्रेलियाई टीम में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2017

सिडनी। आक्रामक बल्लेबाज क्रिस लिन चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं जिसके बाद बिग बैश लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बेन डंक को आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। लिन ने इस साल बिग बैश में ब्रिसबेन हीट के अभियान में शानदार भूमिका निभाई थी लेकिन गर्दन की चोट के कारण उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर सवालिया निशान लगा था। पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान उनकी चोट बढ़ गई। 

आस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो केविन सिम्स ने कहा, ‘‘क्रिस इस हफ्ते विशेषज्ञ से मिलेंगे और इसके बाद हमें उनके उपचार और वापसी के समय के बारे में बेहतर तरीके से पता चल पाएगा।’’ लिन की जगह डंक लेंगे जिन्होंने इस साल बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से सिर्फ 222 गेंद में 364 रन बनाए। आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 17 फरवरी को खेला जाएगा जबकि बाकी दो मैच 19 फरवरी को गिलोंग और 22 फरवरी को एडिलेड में होंगे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!