Astro Remedies: बाहर जाते समय घर से मुंह में लौंग रखने से क्या फायदे होते हैं? ज्योतिष ने बताएं इसके लाभ

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 09, 2025

ग्रह से माना गया है, जो कि जीवन में सुख, समृद्धि और आकर्षण का कारण है। हिंदू धर्म में घर से बाहर निकालते समय एक महत्वपूर्ण कर्म में गिना जाता है जिसमें कार्य की सफलता और यात्रा की सुरक्षा के लिए शुभता भी जरुरी है। ज्योतिष में कुछ सरल उपाय दिए गए हैं जिनमें नकारात्मक उर्जा को दूर करके पॉजिटिव वाइब्स में तब्दील कर सकते हैं। इन्हीं उपायों में से एक लौंग का उपाय है। लौंग एक ऐसा शक्तिशाली मसाला है जिसका प्रयोग करने पॉजिटिव ऊर्जा और शुद्धिकारी माना जाता है। आइए आपको बताते हैं क्यों घर से बाहर जाते समय लौंग को मुंह में रखकर जाना बहुत शुभ होता है। 


घर से निकलते समय मुंह  लौंग में रखने से मिलते हैं कई लाभ


- माना जाता है कि लौंग नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने और सकारात्मक को आकर्षित करती है। अगर आप लौंग को मुंह में रखते हैं तो यह आपके शरीर के चारों ओर एक सकारात्मक सुरक्षा कवच का निर्माण करता है। यह कवच आपको बाहर की नजर दोष, ईर्ष्या और अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचाता है, जिससे आपके कार्य बिना किसी बाधा के पूरे होते हैं।


- ज्योतिष में माना जाता है कि लौंग का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से है, जो जीवन में आराम, आकर्षण, भौतिक समृद्धि और सफलता प्रदान करने वाला ग्रह है। ऐसा कहा जाता है कि यदि किसी महत्वपूर्ण काम जैसे व्यापारिक मुलाकात, नौकरी का इंटरव्यू या किसी बड़े आर्थिक निर्णय के लिए बाहर जाते समय आप अपने मुंह में लौंग रख लें, तो शुक्र की सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है। इसके प्रभाव से कार्य में सफलता और शुभ परिणाम मिलते हैं। 


- लौंग में एक प्रकार की विशिष्ट सुगंध और तीखापन होता है। आध्यात्मिक रूप से यह माना जाता है कि मुंह में लौंग रखने से आपकी वाणी शुद्ध और प्रभावशाली होती है। जब किसी से बातचीत करते हैं, तो आपकी बातें अधिक प्रभावित होती है और आपका पक्ष मजबूत होता है। 


- लौंग को मुंह में रखने से प्राकृतिक रुप से तनान-निवारक भी है। इसको मुंह में रखने के लिए व्यक्ति को एक प्रकार की मानसिक शांति और शीतलता मिलती है। बाहर जाते समय अक्सर हम तनाव या घबराहट महसूस करते हैं। लौंग घबराहट को कम करने में मदद करती है और आत्मविश्वास को बढ़ाती है।


- इसके अलावा, ज्योतिष में लौंग का इस्तेमाल राहु और केतु जैसे छाया ग्रहों के बुरे प्रभावों को शांत करने के लिए भी किया जाता है। अगर आप घर से निकालते समय लौंग का उपाय करेंगे तो इन ग्रहों से संबंधित अचानक आने वाली परेशानियां और बाधाएं भी दूर हो जाती है और आपकी यात्रा मंगलमय होती है। 

प्रमुख खबरें

Indian Air Force के वीडियो से उड़ गये Pakistan के होश, Kirana Hills, Sargodha Airbase और Nur Khan Airbase बने थे निशाना

ये नियम समाज को बांट देंगे... SC की सख्त टिप्पणी, UGC के Caste Guidelines पर लगी रोक

मस्जिदों से होने लगा ऐलान, भाग रहे मुसलमान, पाकिस्तानियों को घर निकाला

Bharti Singh और Haarsh ने किया बेटे के नाम का ऐलान, Instagram पर शेयर की Cute Family Photo