नड्डा की मौजूदगी में बंगाल भाजपा विधायकों ने हिंसा की राजनीति का विरोध करने की शपथ ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज तब जबरदस्त राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला जब एक ओर तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थीं तो दूसरी ओर भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बंगाल में हिंसा और अराजकता के माहौल का विरोध करने और गणतंत्र की स्थापना के लिए अपने समर्थकों के साथ खड़े होने की शपथ ले रहे थे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में हुई पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सभी को ठीक 10.45 बजे शपथ दिलाई। हम आपको बता दें कि 10.45 पर ही ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की कमान संभाली।


भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। भाजपा का कहना है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई व्यापक हिंसा ने उन अत्याचारों की याद दिला दी है, जिसका सामना लोगों को देश के विभाजन के दौरान करना पड़ा था। पश्चिम बंगाल में हिंसा और आगजनी की कई घटनाओं के बीच नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए राज्य के दो दिन के दौरे पर हैं। वह लगातार हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों से मिल रहे हैं। नड्डा ने उन पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा भी किया जिनके घरों में घुसकर कथित रूप से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और लूटपाट की। नड्डा आज शाम कोलकाता में एक प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले हैं।


राज्य में सशक्त विपक्ष के रूप में उभरी भाजपा का कहना है कि वह रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी लेकिन उसे वोट देने वाले राज्य के 2 करोड़ 28 लाख लोगों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी।


प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America