पश्चिम बंगाल उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार शोभादेव को बूथ में घुसने से रोका गया, जानिए अबतक क्या कुछ हुआ

By अनुराग गुप्ता | Oct 30, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच कई हिंसक खबरें सामने आ रही हैं। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही उत्तर 24 परगना की खरदा में सियासी घमासान तेज हो गया। तृणमूल उम्मीदवार और राज्य मंत्री शोभनदेव चटर्जी पर बूथ में प्रवेश में बाधा डालने का आरोप लगाया गया। 

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए लिएंडर पेस, जमकर की ममता बनर्जी की तारीफ 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी जॉय साहा को खरदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 192 में प्रवेश करने से कथित तौर पर रोका गया। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल के लोग बूथ के सामने नारे लगा रहे थे। मैं चुनाव आयोग को सभी घटनाओं के बारे में जानकारी दूंगा।

वहीं दूसरी तरफ तृणमूल उम्मीदवार सोवनदेब चटर्जी को कथित तौर पर कल्याणनगर विद्यापीठ के मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। सोवनदेब चटर्जी ने आरोप लगाया कि उनके पास उम्मीदवार का पहचान पत्र है, लेकिन केंद्रीय सेना के जवान उनका दूसरा पहचान पत्र भी देखना चाहते हैं। उम्मीदवार वहां जवानों और मतदाताओं से बहस कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल के खेला होबे की तर्ज पर 'खदेड़ा होबे', आखिर UP में क्यों हो रही इस नारे की चर्चा 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए भवानीपुर सीट छोड़ने वाले राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय खरदा से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां तृणमूल की काजल सिन्हा की कोविड​​​​-19 के कारण मृत्यु हो गई थी। सुंदरबन में भी कोविड-19 के कारण तृणमूल नेता जयंत नस्कर की मृत्यु के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी।

एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने दिनहाटा में केंद्रीय सशस्त्र बलों की 27, शांतिपुर में 22, खरदा में 20 और गोसाबा में 23 कंपनियों को तैनात किया है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा