अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत में आया सुधार, चिकित्सकों ने दिए संकेत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2020

कोलकाता। वयोवृद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत में शुक्रवार को काफी सुधार हुआ है। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। चटर्जी का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चटर्जी के ऑक्सीजन स्तर में सुधार हुआ है। साथ ही सोडियम और पोटैशियम का स्तर भी ठीक हुआ है।

इसे भी पढ़ें: सिनेमाघर खुलते ही इन 5 फिल्मों को फिर से दिखाया जाएगा बड़े परदे पर!

अभिनेता का इलाज कर रहे 15 चिकित्सकों के दल के मुख्य चिकित्सक डॉ अरिंदम कार ने कहा,‘‘ चटर्जी को कल रात अच्छी नींद आई। उन्हें बेचैनी की शिकायत थी और उसमें भी कमी आई है। ऑक्सीजन स्तर में सुधार हुआ है, साथ ही सोडियम और पोटैशियम का स्तर भी ठीक हुआ है। यह बेहद अच्छा संकेत है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ सामान्य और नियमित जांच आज भी की जाएगी। हम ईश्वर के शुक्रगुजार हैं।’’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चटर्जी को छह अक्टूबर को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को हुई जांच में उनमें संक्रमण नहीं पाया गया।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची