सिनेमाघर खुलते ही इन 5 फिल्मों को फिर से दिखाया जाएगा बड़े परदे पर!

Cinema Halls

सरकार के नियमानुसार सिनेमाघरों को एक शो में केवल 50 फीसदी दर्शकों को ही ऑडिटोरियम में दाखिला देने की इजाजत दी है। टिकट की व्यवस्था और खाने-पीने की चीजें भी ज्यादातर ऑनलाइन ही ऑर्डर की जाएंगी।

लॉकडाउन में अगर किसी व्यापर पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है तो वह है सिनेमाघरों पर। जहां अनलॉक होते ही मॉल एवं रेस्त्राँ पर रियायत दे दी गयी वहीं अनलॉक होने के 2 महीने बाद भी सिनेमाघरों के लिए कोई खास खुशखबरी नहीं आयी। हालांकि अब सिनेमाघरों को भी हरी झंडी मिल चुकी है फिर भी सवाल यही उठता है कि आखिर यह कितना सुरक्षित है?

ऐसे में सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए सिनेमाघरों के संचालकों ने भी इसे सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ फिरसे शुरू करने का निर्णय लिया है। वहीं कई सवालों में से एक यह भी सवाल था कि क्या सिनेमाघरों के खुलते ही कोई अपनी फिल्म तुरंत बड़े परदे पर रिलीज़ करने को तैयार होगा? मौजूदा हालातों में यह अनुमान लगाना भी मुश्किल है कि दर्शक मूवी हॉल तक आएंगे भी या नहीं? बहरहाल आखिरकार दर्शकों को सिनेमाघरों के संचालकों ने अपनी ओर आकर्षित करने का तोड़ निकल ही लिया है।

इसे भी पढ़ें: करीना कपूर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की पूरी की शूटिंग, आमिर के हिस्से का शूट अभी बाकी

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया "जैसा कि सभी जानते हैं कि इस हफ्ते से सिनेमाघर अपने द्वार फिरसे खोलने जा रहे हैं और जो फिल्में फिरसे रिलीज़ होने वाली है वही हैं 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'मलंग', 'केदारनाथ', 'थप्पड़', 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' और 'वॉर'। इसके अलावा जल्द ही और भी फिल्में इस लिस्ट में शामिल होंगी।"

बता दें कि इस घोषणा के बाद सिनेमाघरों के संचालकों ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे नई फिल्में तैयार होकर सिनेमाघरों में आती जाएंगी, वैसे ही इन पुरानी फिल्मों का चलन वे कम करते जायेंगे। अपने यहां फिल्मों के प्रसारण के लिए सिनेमाघरों के मालिकों ने फिल्म देखने की प्रक्रिया में भी काफी बदलाव किए हैं। सरकार के नियमानुसार सिनेमाघरों को एक शो में केवल 50 फीसदी दर्शकों को ही ऑडिटोरियम में दाखिला देने की इजाजत दी है। टिकट की व्यवस्था और खाने-पीने की चीजें भी ज्यादातर ऑनलाइन ही ऑर्डर की जाएँगी।

पहले ये भी कहा जा रहा था कि कुछ फिल्में जो पहले ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी हैं उन्हें भी दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा हालाँकि अब सिनेमाघरों के मालिकों ने ओटीटी पर रिलीज हो चुकी फिल्मों को अपने यहां फिर से रिलीज करने से साफ इंकार कर दिया है। कई छोटी-बड़ी फिल्में जो बड़े परदे पर रिलीज़ होनेवाली थी वे सभी एक-एक कर सीधे ओटीटी पर प्रसारित कर दी गयी, ऐसे में इस बात से सिनेमाघरों के मालिक काफी नाराज़ हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: सलमान खान सहित कास्ट ने पूरी की फिल्म राधे की शूटिंग, शेयर किया ये शानदार वीडियो

सिनेमाघरों के मालिकों ने यह साफ कर दिया है कि वह अपने सिनेमाघरों में उन फिल्मों को रिलीज नहीं करेंगे जो लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघरों को छोड़कर सीधे ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। इन फिल्मों में 'दिल बेचारा', 'सड़क 2', 'शकुंतला देवी', 'खुदा हाफिज', 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल', 'गुलाबो सिताबो' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

फिल्मों के निर्माताओं ने जब अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा की थी तब सिनेमाघरों के मालिकों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर फिल्म निर्माताओं के फैसले पर एतराज जताया था। उन्होंने कहा था कि वे फिल्म निर्माताओं के इस फैसले से काफी निराश हैं। उनके इस फैसले से फिल्मों और सिनेमाघरों के बीच रिश्ते ख़राब हो सकते हैं। हालांकि, इसके जवाब में निर्माताओं ने भी उन्हें यह भरोसा दिलाया था कि देश में जब सिनेमाघरों के ताले फिर से खुलेंगे, तब वह अपनी फिल्में इन सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे।

- श्वेता उपाध्याय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़