बेंगलुरु दंगा मामला: दोष कबूल करने वाले तीन लोगों को सात-सात साल की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2025

विशेष एनआईए अदालत ने 2020 के बेंगलुरु दंगा मामले में आरोप-निर्धारण के दौरान अपनी संलिप्तता का दोष स्वीकार करने वाले तीन लोगों को सात-सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

यह फैसला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के लिए महत्वपूर्ण कामयाबी है, जो अशांति के पीछे व्यापक साजिश की जांच कर रहा है। सैयद इकरामुद्दीन उर्फ सैयद नवीद (44), सैयद आसिफ (46) और मोहम्मद आतिफ (26) पर भारतीय दंड संहिता, कर्नाटक संपत्ति विनाश और नुकसान निवारण अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कई आरोप लगाए गए।

यह मामला 11 अगस्त, 2020 को भीड़ की हिंसा से संबंधित है, जिसमें पुलकेशीनगर के विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास और शहर के केजी हल्ली और डीजे हल्ली थानों को निशाना बनाया गया था।

एनआईए की जांच में आरोपियों और प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) तथा उसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बीच संबंधों का पता चला था।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?