भगदड़ नहीं होती अगर आरसीबी... Bengaluru Stampede पर आया सुनील गावस्कर का बयान

By Kusum | Jun 09, 2025

आरसीबी के पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के जश्न में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत का मुद्दा अभी भी गरमाया हुआ है। दरअसल, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को मची भगदड़ में 56 अन्य लोग जख्मी हुए थे। आरसीबी के पहली बार आईपीएल टाइटल जीतने का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में फैंस का हुजूम स्टेडियम की ओर उमड़ा था। वहीं इस पर अब सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर आरसीबी शुरुआती कुछ सीजन में ही आईपीएल जीत चुकी होती तो शायद इस तरह की त्रासदी नहीं देखने को मिलती। 

वहीं भगदड़ में फैंस की मौत पर गावस्कर ने कहा कि, आरसीबी के फैंस को अपनी टीम के पहले आईपीएल खिताब के लिए 18 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। इसलिए भावनाओं का उफान था। उन्होंने कहा कि,इस त्रासदी के लिए किसी को दोष देने का कोई तुक नहीं है। 

मिड डे के लिए लिखे अपने कॉलम में उन्होंने लिखा कि, अगर आरसीबी शुरुआती कुछ सालों में ट्रॉफी अपने नाम कर लेती तो इस तरह भावनाओं का ज्वार नहीं दिखता जैसे अभी 18 साल लंबे इंतजार के बाद दिखा है। दूसरी टीमें भी जीती हैं लेकिन उनका जश्न ऐसा नहीं था शायद इसलिए कि उनके फैंस को इसके लिए लंबा इंतजार नहीं कर पड़ा। 

सुनील गावस्कर ने लिखा कि अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की सिर्फ एक झलक के लिए लोगों का अपनी जान से हाथ धोना ह्रदयविदारक है। उन्होंने लिखा कि, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में हुईं मौत वाकई ह्रदयविदारक हैं। वे सभी लोग उन खिलाड़ियों की बस झलक देखना चाहते थे जिन्होंने उन्हें सालों से इतनी खुशी दी है खासकर पिछले 2 महीनों में, वे हर साल आईपीएल ट्रॉफी की उम्मीद लगाते थे लेकिन वैसा नहीं होता था।  

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील