Health Tips: गले की जलन का देसी इलाज है पान का पत्ता, जानिए कैसे करें इसका सेवन

By अनन्या मिश्रा | Dec 10, 2025

जब दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल तेजी से बढ़ता है। तब सबसे पहला असर सांसों, गले और फेफड़ों पर महसूस होता है। हवा में मौजूद धूल, हानिकारक कण और धुआं गले में खराश, जलन, सूखापन और खांसी को बढ़ा देता है। ऐसे समय में आयुर्वेद याद दिलाता है कि हर समस्या का इलाज सिर्फ दवा से नहीं बल्कि कई बार प्राकृतिक चीजों से भी होता है। वहीं हमारे पूर्वजों ने जिन पत्तियों पर भरोसा करते हैं, उनमें पान का पत्ता सबसे अधिक खास है।


बता दें कि पान के पत्ते का इस्तेमाल सिर्फ पूजा-पाठ या खान में नहीं होता है, बल्कि यह ऊर्जा संतुलन और हीलिंग में भी काम आता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पान के पत्ते का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Yoga In Winter: सर्दियों में योग करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना सेहत को पहुंच सकता है नुकसान


पुरानी और भरोसेमंद दवा

आयुर्वेद के मुताबिक पान के पत्ते में उष्ण वीर्य यानी शरीर को गर्माहट देने वाली प्राकृतिक ऊर्जा मौजूद होती है। जब प्रदूषण, ठंड या मौसम में बदलाव की वजह से कफ बढ़ता है, तो यह कफ शरीर में गले में जलन, भारीपन, खांसी और बंद नाक जैसी समस्याएं होती हैं। इन सभी परेशानियों से आपको पान का पत्ता निजात दिला सकता है। इस नुस्खे को आजमाने से आपको सिरप या फिर दवा की जरूरत नहीं पड़ेगी।


गले में जलन का देसी इलाज

इस विधि से खराश, सूखापन, गले की जलन, खांसी और कफ में जल्दी आराम मिलता है।


ऐसे बनाएं पान के पत्ते का काढ़ा

सबसे पहले 1-2 पान के पत्ते पानी में डालें।

फिर तुलसी के 3-4 पत्ते और 3-4 काली मिर्च डालकर अच्छे से उबालें।

अब कुछ मिनट उबालकर छान लें।

इसके बाद गर्म-गर्म पानी पिएं।


सिर्फ 7-10 दिन तक इस पानी को पीने से आप महसूस करेंगी कि गले की जलन कम हो रही है, खांसी भी शांत हो रही है, गला हल्का, कफ पिघलकर निकलने लगता है और आरामदायक लग रहा। यह एक ऐसा उपाय है, जिसको हर उम्र का व्यक्ति अपना सकता है।


पान के पत्ते का महत्व

पान का पत्ता हल्का गर्म करके लेने से सांस खुलती है।

पानी में उबालकर इसका काढ़ा बनाकर पीने से गले की खराश कम होती है।

शहद के साथ इसका सेवन करने से यह गले को शांत करता है।

वहीं स्टीम में डालकर लेने से कंजेशन फौरन कम हो जाता है।

प्रमुख खबरें

East Delhi के एक स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया

Chief Minister Himanta ने असम आंदोलन के शहीदों को याद किया

UP: भाई की हत्या के दोषी व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटे को उम्रकैद

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छात्रों को सुरक्षित निकाला गया