बैतूल: आमला स्थित वायुसेना के अड्डे पर तैनात एक जवान ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2025

मध्यप्रदेश के बैतूल के निकट आमला स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर तैनात वायुसेना के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर आमला स्टेशन पर तैनात वायुसेना के जवान सरोज कुमार दास ने खुद को गोली मार ली।

उन्होंने कहा, वह यहां आंवला में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार उनके गृह राज्य ओडिशा में था। पत्नी के वहां से आने के बाद दिन में पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) एस के सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि यह कदम उठाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही