नफरत की राजनीति करने वालों से सावधान रहें: लालू यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2019

पटना। नफरत की राजनीति करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को कहा कि ऐसे लोग विभिन्न प्रकार के भय अथवा भ्रम फैलाकर उनके बच्चों तथा युवाओं को प्राणों की आहुति देने के लिए शब्दाडम्बरों के जरिए उकसायेंगे।

 

लालू ने ट्वीट कर कहा ‘'देश की जनता से विनम्र अपील है कि चुनावों का समय आ गया है, जिनकी राजनीति नफरत पर टिकी है वो लोग विभिन्न प्रकार के भय दिखा कर अथवा भ्रम व अफ़वाह फैलाकर आपके बच्चों तथा युवाओं को प्राणों की आहुति देने के लिए शब्दाडम्बरों के द्वारा उकसायेंगे।’’ 

 

 

यह भी पढ़ें: सपा बसपा गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखना अच्छा नहीं: रघुवंश

 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘आपके बच्चे आपस में इंसानियत भूल गाय, गुड-गोबर और पाखंड के नाम पर एक दूसरे को मर मार जीवन बर्बाद कर रहे होंगे तथा उन ढोंगी जुमलेबाजों के बच्चे अच्छे स्कूल कालेजों में अपना भविष्य गढ रहे होंगे'। राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘अत: सभी माता-पिता से निवेदन है कि स्वयं तथा अपने बच्चों को ऐसे भ्रामक प्रचार और अफवाहबाज संघों से सतर्क एवं सावधान रखें। शुरूआत उत्तर प्रदेश और बिहार से हो चुकी है'।

प्रमुख खबरें

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान

Shriram Properties ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...