Bharat Biotech के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2024

इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईवीएमए) ने भारत बायोटेक के सह-संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा एम एल्ला को अप्रैल 2024 से दो साल की अवधि के लिए एसोसिएशन का नया अध्यक्ष घोषित किया है।

भारत बायोटेक की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अदार सी. पूनावाला की जगह अब एल्ला आईवीएमए अध्यक्ष होंगे। पूनावाला 2019 से मार्च 2024 तक इस पद पर रहे।

मौजूदा दो साल के कार्यकाल के लिए बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक महिमा दातला उपाध्यक्ष, भारत बायोटेक के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) टी. श्रीनिवास कोषाध्यक्ष होंगे। वहीं डॉ. हर्षवर्द्धन आईवीएमए के महानिदेशक के रूप में बने रहेंगे। एल्ला ने कहा, ‘‘ टीके वैश्विक स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।

प्रमुख खबरें

एकेडमी ने किया बड़ा ऐलान: 2029 से Oscar का सीधा प्रसारण YouTube पर, बदल जाएगा दशकों पुराना टीवी अनुबंध

करूर भगदड़ के बाद तमिलनाडु में विजय की पहली रैली, कहा- DMK एक बुरी ताकत और TVK पवित्र दल

Shehar Me Shor Hai। MGNREGA से कैसे अलग है VB-G RAM G Bill, विपक्ष क्यों कर रहा विरोध?

सर्दियों में नहीं फटेंगे गाल, रात के सोते समय चेहरे पर इस तरह से लगाएं कैस्टर ऑयल, स्किन होगी ग्लोइंग