सर्दियों में नहीं फटेंगे गाल, रात के सोते समय चेहरे पर इस तरह से लगाएं कैस्टर ऑयल, स्किन होगी ग्लोइंग

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 18, 2025

सर्दियों के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हमारी स्किन होती हैं। सर्द हवाओं बचने के लिए हम सभी पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से ढक लेते हैं, लेकिन सर्दियों में हमारी स्किन पर ज्यादा ही प्रभाव पड़ता है। यदि आप विंटर में स्किन संबंधित प्रॉब्लम से परेशान हैं, तो आप अपने चेहरे पर हो रही इन समस्याओं को कम करना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे, जिसे आप रात में सोने से पहले ट्राई करके अपने चेहरे की खूबसूरती बरकरार रख सकते हैं। इसके साथ ही स्किन को मुलायम और खूबसूरत भी बना सकते हैं।

चेहरे पर कैस्टर ऑयल लगाएं

ब्यूटी एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि आप भी सर्दियों में स्किन फटने की समस्या का सामना कर रही हैं और अपनी स्किन को मुलायम बनाने के लिए बाजार के महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं, तो आप अब घर पर रहकर कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर स्किन को सॉफ्ट बना सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कैस्टर ऑयल के इस खास मिश्रण को कैसे तैयार करें।

कैस्टर ऑयल से मिश्रण बनाने के लिए सामग्री

- कैस्टर ऑयल

- नारियल का तेल

- विटामिनकैप्सूल

- ग्लिसरीन

कैस्टर ऑयल से मिश्रण बनाने का तरीका

- सबसे पहले आप एक कटोरी में कैस्टर ऑयल लें।

- अब इसमें कुछ बूंदें नारियल के तेल की मिला दें। इन दोनों को अच्छे से मिला लें।

- इसके बाद इसमें थोड़ा ग्लिसरीन की बूंद मिक्स कर थोड़ा विटामिनकैप्सूल भी एड ऑन कर सकते हैं।

- अब यह मिश्रण बनकर तैयार है, इसे आप एक एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख दें।

- इसको आप रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें।

- इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर कम से कम 25 मिनट तक लगाकर रख सकते हैं।

- इसके इस्तेमाल से आपको काफी फर्क मिलेगा।

- यदि आप इस मिश्रण का पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरुर करें।

- आप चाहे तो डायरेक्ट कैस्टर ऑयल से भी चेहरे की मसाज कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

अब जीरो टैक्स पर बिकेगा भारत का सामान, Oman के बिजनेस फोरम से मोदी ने किया CEPA पर गजब का ऐलान

BJP का मिशन Bengal! 29 और 30 दिसंबर को राज्य का दौरा करेंगे अमित शाह

RSS का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम, मोहन भगवत सिलीगुड़ी में युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

MGNREGA कुछ ही महीनों में खत्म हो जाएगी, G-RAM-G बिल पर बोलीं प्रियंका, यह गरीबों के खिलाफ