भारत जोड़ो यात्रा : सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर जयराम रमेश ने कहा, इस मसले से जुड़ा अध्याय समाप्त हो चुका है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2022

हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि इस मसले से जुड़ा अध्याय समाप्त हो चुका है। रमेश, गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मध्यप्रदेश में दाखिल होने के बाद बुरहानपुर में इसके विश्राम के दौरान संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। रमेश, कांग्रेस के संचार, प्रचार और मीडिया विभाग के प्रभारी महासचिव हैं।

इसे भी पढ़ें: रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को सदन में घेरने की तैयारी में भाजपा, तेजस्वी बोले- जो होगा देखा जाएगा

उन्होंने सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर तुरंत कहा, ‘‘सावरकर का अध्याय खत्म हो चुका है। हालांकि, मैं दोहराना चाहूंगा कि जिस दिन भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग हमारे नेताओं के बारे में झूठ बोलना बंद कर देंगे, हम उसी दिन उनके नेताओं के बारे में सच बोलना बंद कर देंगे।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के दौरान महाराष्ट्र में हाल ही में यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया कि सावरकर ने ब्रितानी शासकों की मदद की थी और जेल में रहने के दौरान ‘डर’ के कारण उन्हें माफीनामा लिखा था।

इसके अलावा, रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के छह राज्यों से गुजरने के दौरान इस यात्रा में शामिल लोगों के साथ राहुल गांधी हर दिन औसतन 21 किलोमीटर पैदल चले। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में ऐसे भी अवसर आए जब गांधी इस यात्रा के दौरान एक दिन में 24 किलोमीटर तक पैदल चले।’’ कांग्रेस नेता ने बताया कि कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर में खत्म होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जंगली इलाकों को बस के जरिये पार किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA