भारती एयरटेल के बोर्ड ने चार अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2019

नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने बुधवार को चार अरब डॉलर तक का कोष जुटाने की मंजूरी दे दी। कंपनी यह राशि अपनी हिस्सेदारी बेचकर या ऋण के जरिये जुटाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने तीन अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी है। इसके अलावा एक अरब डॉलर अतिरिक्त जुटाने की भी मंजूरी दी है। 

इसे भी पढ़ें: दूरसंचार कंपनियों के शेयर चमके, सेंसेक्स, निफ्टी लगभग पिछले स्तर पर बंद

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एक या अधिक पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), इक्विटी शेयरों की सार्वजनिक या निजी पेशकश, अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचरों या अन्य परिवर्तनीय प्रतिभूतियों-वॉरंट-एडीआर-जीडीआर या सब मिलाकर दो अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी है। 

इसे भी पढ़ें: वोडाफोन के बाद एयरटेल ने भी की प्रीपेड सेवाओं की दरें बढ़ाने की घोषणा

इसके अलावा कंपनी को एक अरब डॉलर विदेशी ऋण के जरिये जुटाने की मंजूरी मिलेगी। शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि इसके अलावा वह एक अरब डॉलर बिना गारंटी वाले या गारंटी वाले, सूचीबद्ध या गैर सूचीबद्ध, विमोच्य गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों या इसी तरह की अन्य प्रतिभूतियों के जरिये भारतीय रुपये में सामूहिक रूप से एक या अधिक किस्तों में एक अरब डॉलर और जुटाएगी। 

 

प्रमुख खबरें

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान