भेल ने लॉजिस्टिक्स टर्मिनल के लिए CONCOR के साथ किया करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2019

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल ने हरिद्वार में रेल आधारित लॉजिस्टिक्स टर्मिनल के लिए कंटेनर कॉरपोरेशन आफ इंडिया (कॉनकॉर) के साथ करार किया है। भेल ने सोमवार को बयान में कहा कि भेल के रणनीतिक स्थल और माल पहुंचाने में कॉनकॉर की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त कार्यसमूह ‘भेलकॉन’ बनाने का फैसला किया है। यह कार्यसमूह हरिद्वार में रेल आधारित लॉजिस्टिक्स टर्मिनल बनाने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: इक्रा, क्रिसिल ने DHFL के वाणिज्यिक पत्रों की रेटिंग को घटाकर किया ‘डिफॉल्ट’

इस टर्मिनल को आगे रेल के अलावा दूसरे मार्गों से भी जोड़ा जाएगा। शुरू में भेल की जरूरत को पूरा करने के अलावा आगे यह उत्तराखंड राज्य संरचना एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) के औद्योगिक क्षेत्रों के कारखानों तथा आसपास के अन्य औद्योगिक केंद्रों की इकाइयों की माल लाने ले जाने की जरूरत आवश्यकताओं को पूरा करेगा। बयान में कहा गया है कि इससे उद्योगों को काफी फायदा होगा क्योंकि सड़क से परिवहन की तुलना में रेल से परिवहन की लागत काफी कम बैठती है। 

 

प्रमुख खबरें

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar