इक्रा, क्रिसिल ने DHFL के वाणिज्यिक पत्रों की रेटिंग को घटाकर किया ‘डिफॉल्ट’

icra-crisil-reduced-the-ratings-of-dhfl-s-commercial-papers-by-default

इस हफ्ते की शुरुआत में डीएचएफएल के ऋण की किस्त चुकाने में नाकाम रहने के बाद दोनों एजेंसियों ने नकारात्मक निहितार्थ के साथ इसे निगरानी दायरे से बाहर कर दिया।

मुंबई। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा और क्रिसिल ने बुधवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन (डीएचएफएल) के 850 करोड़ रुपये मूल्य के बॉंड, डिबेंचर जैसे वाणिज्यिक पत्रों की रेटिंग को ‘ए4’ से घटाकर ‘डिफॉल्ट’ कर दिया है। ऐसा डीएचएफएल की बिगड़ती नकदी स्थिति को देखते हुये किया गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में डीएचएफएल के ऋण की किस्त चुकाने में नाकाम रहने के बाद दोनों एजेंसियों ने नकारात्मक निहितार्थ के साथ इसे निगरानी दायरे से बाहर कर दिया।

इसे भी पढ़ें: सितंबर से अब तक कर्जदाताओं को 30,000 करोड़ से अधिक का भुगतान किया: DHFL

क्रिसिल ने एक नोट में कहा कि अपने कुछ गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर डीएचएफएल द्वारा ब्याज भुगतान में देरी करने के चलते उसने कंपनी की रेटिंग घटाकर ‘डिफॉल्ट’ या ‘डी’ कर दी है।यह भुगतान चार जून को किया जाना था। इन एनसीडी को क्रिसिल ने रेटिंग नहीं दी थी। इसी तरह एक अलग नोट में इक्रा ने कहा कि कंपनी के नकदी हालत और ऋण किस्त भुगतान में देरी जैसे कारकों पर गौर करने के बाद उसकी रेटिंग घटायी है।

इसे भी पढ़ें: DHFL प्रामेरिका लाइफ ने फोनी प्रभावित क्षेत्र के लिए बनाया विशेष डेस्क

कंपनी के पास 750 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र हैं जो जून 2019 में परिपक्व हो रहे हैं और इनके पुनर्भुगतान की पहली किस्त सात जून को चुकायी जानी थी। डीएचएफएल का कुल नकदी भंडार 11 अप्रैल 2019 को 2,775 करोड़ रुपये रह गया था, जबकि कंपनी को 2,200 करोड़ रुपये मासिक संग्रह की उम्मीद है।इसके विपरीत कंपनी को एक मई 2019 से 30 जून 2019 के बीच 6,900 करोड़ रुपये की वापसी करनी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़