भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी हुईं भाजपा में शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2018

गुवाहाटी। भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी पटना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गयी हैं। कल्पना असम की रहने वाली हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद गायिका ने बताया, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण एवं नेतृत्व से प्रभावित हूं। मैं राजनीति का इस्तेमाल लोगों की सेवा करने और उन तक पहुंचने के एक साधन, माध्यम और ताकत के तौर पर करूंगी। मेरे लिये भाजपा एक विचारधारा है।’’

 

कई भाषाओं में गानों को अपनी आवाज दे चुकी कल्पना ने कहा, ‘‘मैं भाजपा में सिर्फ चुनाव लड़ने के लिये शामिल नहीं हुई हूं, बल्कि अपनी कला के जरिये मैं पार्टी की हर संभव तरीके से मदद करने को तैयार हूं।’’ कल्पना ने हिंदी फिल्मों में भी कई गाने गाये हैं। 

 

‘भोजपुरी क्वीन’ के नाम से मशहूर गायिका ने कहा, ‘‘ मैं भले ही राजनीति में आ गयी हूं लेकिन मैं अब भी अपने काम यानी संगीत और सबसे अहम बात लोक संगीत की अपनी विरासत को सहेजने की मुहिम से जुड़ी रहूंगी। ’’

प्रमुख खबरें

TMC का CEC से अनुरोध, फेज 1-2 के लिए सीट वाइज वोटिंग रिपोर्ट प्रदान किया जाए

कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ना हमारी आस्था की परवाह है और ना ही देशहित की, विपक्ष पर बरसे PM Modi

क्या युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं रूस-अमेरिका? पश्चिमी देशों के खिलाफ पुतिन का परमाणु अभ्यास

IPL 2024: MI के कोच पोलार्ड का बयान, कहा- बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं