ये भोजपुरी सिंगर आलिया से शादी करना चाहता है, अब रणबीर का क्या होगा?

By आकांक्षा तिवारी | Jul 26, 2019

'आलिया भट्ट' बॉलीवुड की वो टैलेंटेड एक्ट्रेस, जिसकी दिन पर दिन फ़ैन फ़ॉलोइंग बढ़ती जा रही है। आलिया न सिर्फ़ अपनी मासूमियत और ख़ूबसूरती से लोगों का प्यार बटोर रही हैं, बल्कि वो बॉलीवुड में चैलेंजिग रोल करके ख़ुद साबित भी कर रही है। 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से अपने कॅरियर की शुरूआत करने वाली आलिया ने 'उड़ता पंजाब', 'डियर ज़िंदगी', 'हाईवे' और 'राज़ी' जैसी फ़िल्मों में दमदार अभिनय कर ये साबित कर दिया कि वो इस इंडस्ट्री में सिर्फ़ अपने टैलेंट की वजह से जमी हुई हैं। 

इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने यूलिया वंतूर को गिफ्ट की डायमंड रिंग! आखिर क्यों?

यही नहीं, आलिया एक अच्छी अभिनेत्री, तो हैं ही साथ ही वो एक अच्छी बेटी और दोस्त भी हैं। इसका नज़ारा समय-समय पर आलिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखता रहता है। इसके अलावा वो बॉलीवुड की चटपटी गॉसिप और कंट्रोवर्सी से भी दूर रहती हैं। इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब कंगना रनौत और रंगोली ने आलिया के टैलेंट पर सवाल उठा कर उन्हें ख़ूब बुरा भला कहा। पर आलिया ने पलट वार करना ज़रूरी नहीं समझा और पत्रकारों के सवालों को हंस कर टाल दिया। 

 

अब आप ही बताइये भला इतनी प्यारी एक्ट्रेस से किसको प्यार नहीं होगा। वैसे, आलिया को लेकर परेशान, तो रणबीर कपूर को होना चाहिये। क्योंकि सुनने में आ रहा है एक भोजपुरी सिंगर आलिया के प्यार में है। अरे... इतना ही नहीं आलिया की दीवानगी सिंगर के सिर ऐसा चढ़ कर बोल रही है कि उसने आलिया के नाम का गाना तक गा डाला। हाल ही में भोजपुरी सिंगर राज रंजीत ने यूट्यूब पर एक गाना रिलीज़ किया है। गाने के बोल हैं 'हमारा ब्याह आलिया से करा दीजिये'। 

इसे भी पढ़ें: फेमिना के कवर पेज पर नजर आया कृति सेनन का बेहद की हॉट अंदाज

राज रंजीत काफ़ी फ़ेमस सिंगर हैं और उनका इस तरह आलिया के प्रति प्यार का इज़हार करना कुछ समझ नहीं आया। वैसे, सावन के महीने में ऐसा गाना गा कर आलिया को ख़ुश करने की तरकीब, तो अच्छी है। पर बेचारे रणबीर कपूर का तो सोचिये? आलिया और रणबीर दोनों ही जल्द शादी करके घर बसाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे अगर उन्होंने ये भोजपुरी गाना सुन लिया, तो कहीं दोनों के बीच अनबन न हो जाये। 

 

वैसे, आलिया तुमने अब तक ये गाना सुना या नहीं? अगर नहीं सुना है, तो सुन लो अच्छा लगेगा।

 

- आकांक्षा तिवारी

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई