BJP को लगा धक्का, कांग्रेस में दोबारा शामिल हुए भोला भाई गोहिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2018

अहमदाबाद। राज्यसभा चुनावों के बाद पिछले साल अगस्त में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुए गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक भोला भाई गोहिल फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने राज्य में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में गोहिल की पार्टी में वापसी करवायी।

गोहेल ने राजकोट की जसदन सीट का राज्य विधानसभा में वर्ष 2012 से 2017 तक प्रतिनिधित्व किया। गौरतलब है कि कांग्रेस के जसदन से मौजूदा विधायक कुवरजी बावलिया के पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने के कुछ घंटों बाद ही गोहेल ने एक बार फिर पाला बदला।

गोहेल के पार्टी में वापस आने पर चावडा ने कहा कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनावों से पहले कई और भाजपा नेता ऐसा करेंगे। चावडा ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा में जाने के बाद गोहेल ने कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी। उन्होंने कांग्रेस में इसलिए वापसी की क्योंकि वह दल में वापस आना चाहते थे। 

प्रमुख खबरें

Gujarat News । मौलवी रच रहा था BJP नेताओं की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, WhatsApp से मिली अहम जानकारी

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार प्रज्वल की दुष्कर्म पीड़िताओं को वित्तीय सहायता देगी

प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे, लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे : Sanjay Raut

Amitabh Bachchan ने तमिल फिल्म ‘Vettaiyan की शूटिंग पूरी की