भोलानाथ भी आपका इंतज़ार कर रहे...फारूक अब्दुल्ला की पर्यटकों से अपील, कृपया वापस आएं

By अंकित सिंह | May 27, 2025

जम्मू-कश्मीर में पर्यटक को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस साल हमें उम्मीद थी कि करोड़ों लोग आएंगे और हमारे पास उन्हें ठहराने के लिए कोई जगह नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से, निर्दोष लोगों को मारने वालों ने यह नहीं देखा कि टैक्सी ड्राइवरों, होटल मालिकों, टट्टू मालिकों के साथ क्या होगा। उन्होंने कहा कि हम भगवान द्वारा दी गई सुंदरता को बेचते हैं और जीविकोपार्जन करते हैं। जो कुछ हुआ उससे हम बहुत दुखी हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: ‘जो सिंदूर मिटाएगा, उसका मिटना तय है’, PM बोले- आतंक फैलाने वालों ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा कि...


फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जो कुछ हुआ उसका हमें अफसोस है। उन्होंने लोगों से कहा कि कृपया वापस आएँ, हम आपका (पर्यटकों का) इंतज़ार कर रहे हैं। भोलानाथ भी आपका इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि पर्यटन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है और प्रशासन अब सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन पर काफी बुरा असर पड़ा है। गर्मी के मौसम में हमारे यहां मुश्किल से ही कोई पर्यटक आता है। अब हम अमरनाथ यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि अमरनाथ यात्रा बिना किसी दुर्घटना के पूरी हो। हम चाहते हैं कि अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा के बाद सुरक्षित और स्वस्थ वापस जाएं।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का हाथ किसके साथ? निशिकांत दुबे ने नेहरू और इंदिरा गांधी को लेकर कर दिया बड़ा दावा


उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अतीत में संसद हमले के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान कुछ संसदीय प्रतिनिधिमंडल कई देशों में भेजे गए थे। यह भारत की आवाज को आगे बढ़ाने का एक अच्छा अवसर है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सशस्त्र बलों के सदस्यों के साथ बातचीत की। इससे पहले आज उन्होंने तंगधार सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया और पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन किया। इस दौरान मनोज सिन्हा ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी देखी है और फिर वो (पाकिस्तान) पूरी दुनिया में गिड़गिड़ाने लगा। हम कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहे हैं। हम शांति से रहना चाहते हैं। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील