बिहार BJP प्रभारी भूपेंद्र यादव का बड़ा दावा, 14 जनवरी के बाद RJD में होगी टूट

By अभिनय आकाश | Jan 11, 2021

बिहार में जब से नीतीश नीत एनडीए की सरकार बनी है। तभी से तरह-तरह के सियासी दावे किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एक बड़ा दावा किया है। भूपेंद्र यादव का कहना है कि राजद के विधायक लगातार दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। राजद के नेतृत्व में अगर ताकत है तो उन्हें रोक कर दिखाएं। इसके साथ ही भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि 14 जनवरी के बाद राजद के कई विधायक टूट कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा सत्र को छोटा किया गया तो हम उसका बहिष्कार करेंगे: तेजस्वी यादव

बीजेपी के दावे पर राजद की ओर से पलटवार किया है। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि बीजेपी नेताओं में इतनी हैसियत नहीं है कि वो राजद विधायकों को तोड़ सके। इसके साथ ही शिवानंद तिवारी ने भूपेंद्र यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वह राजद के विधायकों को तोड़कर दिखाएं। 

प्रमुख खबरें

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन

भारत यात्रा के अंत में वंतारा पहुंचे लियोनेल मेसी, धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार