विधानसभा सत्र को छोटा किया गया तो हम उसका बहिष्कार करेंगे: तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे किसानों में से दर्जनों किसानों की मौत के बावजूद नीतीश कुमार की तरफ से उनसे संवेदना व्यक्त करते हुए “कोई छोटा सा बयान या ट्वीट भी नहीं आने” पर भी यादव ने निशाना साधा।

पटना। बिहार में विपक्षी महागठबंधन ने रविवार को घोषणा की कि अगर कोविड-19 टीकाकरण के नाम पर राज्य विधानसभा के आगामी बजट सत्र में सदन की कार्यवाही में कटौती की गई तो वह सत्र का बहिष्कार करेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके उप-मुख्यमंत्रियों के आवास का घेराव करेगा। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस, सीपीआई(एमएल), भाकपा और माकपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। बिहार में विपक्ष के इस गठबंधन का नेतृत्व उनकी पार्टी कर रही है। यादव ने संवाददाताओं से कहा, “हमने कल विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने सुझाव दिया कि आम तौर पर मार्च में होने वाले बजट सत्र को पहले किया जा सकता है और अक्सर लगभग एक महीने तक चलने वाली कार्यवाही को कुछ दिनों में ही समेटा जा सकता है।” उन्होंने कहा, “उनके द्वारा इसकी वजह मार्च में संभावित कोविड-19 टीकाकरण अभियान बताई गई।” पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कथित तौर पर सत्र की अवधि घटाने का प्रस्ताव “नीतीश कुमार सरकार की निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का सामना करने से बचने की साजिश है और वह नौकरशाही के मनगढंत रवैये के मुद्दे को लेकर भी चिंतित हैं।” उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले साल विधानसभा चुनाव उस वक्त हुए जब महामारी चरम पर थी लेकिन रैलियों में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोगों के एक जगह जुटने की इजाजत दी गई। यादव ने तंज कसते हुए कहा, “अब वह यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि महामारी की वजह से सदन के महज 243 सदस्य इकट्ठा नहीं हो सकते। वो टीकाकरण की बात कर रहे हैं। क्या वे इसके शुरू होने की कोई संभावित तारीख बता सकते हैं?” यादव ने पूछा, “क्या आपको दूर-दूर तक इस बात का कोई अंदेशा है कि बिहार को टीके की कितनी खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी?” बीते एक साल के दौरान महामारी की वजह से प्रदेश में विधायी कार्य के प्रभावित होने को रेखांकित करते हुए यादव ने कहा कि अगर आगामी सत्र को छोटा किया जाता है तो “हम उसका बहिष्कार करेंगे और मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्रियों के घरों का घेराव करेंगे।” 

इसे भी पढ़ें: बिहार: उमेश कुशवाहा बने जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी ने कहा- हम NDA के साथ मजबूती से खड़े हैं

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे किसानों में से दर्जनों किसानों की मौत के बावजूद नीतीश कुमार की तरफ से उनसे संवेदना व्यक्त करते हुए “कोई छोटा सा बयान या ट्वीट भी नहीं आने” पर भी यादव ने निशाना साधा। यादव ने घोषणा कि, “हमने प्रदर्शनकारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का हमेशा समर्थन किया है और उनसे एक बार फिर एकजुटता प्रदर्शित करते हुए विपक्ष 30 जनवरी को प्रदेशव्यापी मानवश्रृंखला बनाएगा।” जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे ने नीतीश कुमार के तीन साल पहले उन्हें उप मुख्यमंत्री पद से हटाने और वापस राजद का दामन थाम लेने के बाद हाल में हुए विधानसभा चुनावों में जदयू के “धोखा” खाने (लोजपा के अचानक बागी हो जाने और भाजपा के असंतुष्ट चिराग पासवान को शांत कर पाने में विफल रहने) पर भी निशाना साधा। यादव ने कहा, “कुमार ने जो बोया था वही काट रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़