सूटकेस में शव मिलना चौंकाने वाला, Himani Narwal Murder Case को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना

By एकता | Mar 02, 2025

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। बता दें, हिमानी का शव शनिवार को सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला था। हिमानी के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था, जिससे पुलिस को शक है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।


हुड्डा ने एक बयान में कहा, 'इस तरह से हत्या करना और उसका शव सूटकेस में मिलना बेहद दुखद तथा चौंकाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है, इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए।'


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अगर ऐसी कोई घटना होती है तो सरकार और पूरी कानून व्यवस्था को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति ऐसी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दुखद घटना से एक बार फिर यह उजागर हो गया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।


एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है। इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए।'


 

इसे भी पढ़ें: Himani Narwal Murder Case: सूटकेस में मिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव, पुलिस ने जांच के लिए पांच टीमें गठित कीं


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'रोहतक में कांग्रेस पार्टी की संघर्षशील कार्यकर्ता बहन हिमानी नरवाल की हत्या की खबर ने झकझोर दिया है।' उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, 'प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री उड़नखटोले पर सवार अहंकार में चूर हैं। सरकार से मांग हैं कि अपराधियों को अविलंब पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भगवान् से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को सम्बल प्रदान करें।'


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी