बुमराह की गैर मौजूदगी में यार्कर पर मेहनत कर रहे हैं भुवनेश्वर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2019

एडीलेड। भारतीय टीम के यार्कर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन ने यह जिम्मेदारी नयी गेंद के उनके जोड़ीदार भुवनेश्वर कुमार को सौंपी है। भुवनेश्वर ने नेट्स पर स्टम्प के नीचे जूते रखकर अभ्यास किया ताकि दूसरे वनडे से पहले यार्कर परफेक्ट कर सके। बुमराह की तरह वह यार्कर नहीं फेंकते हैं लेकिन स्लाग ओवरों में पिटाई से बचने के लिये इस पर मेहनत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नियमिततौर पर नहीं खेलने से बिगड़ी लय, भुवी बोले- वापस लाने का कर रहा प्रयास

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यार्कर फेंकने के लिये अलग तरह के कौशल की जरूरत होती है। मैं जूतों पर यार्कर डालने का अभ्यास कर रहा था। स्लाग ओवरों में विकेट लेने और रन रोकने के लिये मैने यह अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच से बाहर रहने के दौरान वह यार्कर डालने का अभ्यास नहीं कर रहे थे क्योंकि पांच दिनी क्रिकेट में इस गेंद का इस्तेमाल अमूमन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मैने एक महीने तक इसका अभ्यास नहीं किया। टेस्ट में इसकी जरूरत नहीं होती और मैने मैच नहीं खेला। वनडे और टी20 में इसकी जरूरत पड़ती है।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup की तैयारियों में जुटे वरुण चक्रवर्ती, अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद

NZ vs WI, 3rd Test: डेवोन कॉनवे का दोहरा शतक, कीवी टीम को बढ़त, वेस्ट इंडीज की भी सधी शुरूआत

Uttarakhand Tourist Places: दिसंबर में देवभूमि उत्तराखंड की ये 4 जगहें, सुकून और खूबसूरती का बेजोड़ संगम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में Flipkart का निवेश! Minivet A में बहुमत हिस्सेदारी हासिल की, भविष्य की तकनीक पर फोकस