बाइडन और हैरिस ने गोलीबारी मे मारे गए एशियाई-अमेरिकी लोगों के परिजनो को सांत्वना देंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2021

अटलांटा। अमेरिका के अटलांटा में कुछ दिन पहले हुई गोलीबारी में मारे गए आठ एशियाई लोगों के प्रति संवेदना जताने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस यहां आएंगे। हत्या की यह घटना देशभर में एशियाई समुदाय के प्रति बढ़े नस्ली हिंसा के बाद हुई है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश पुलिस ने भारत में हत्या के आरोप में वांछित जयसुख रणपरिया को गिरफ्तार किया

हालांकि, राष्ट्रपति के अटलांटा के इस दौरे का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था और चुनाव में जीत के बाद देशभ्रमण के तहत यह यात्रा हो रही है, लेकिन बाइडन एवं हैरिस इस दौरान समुदाय को सांत्वाना देंगे। बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें अभी तक हत्या का मकसद नहीं पता लेकिन जैसा मैंने पिछले हफ्ते कहा था कि हम लैंगिक आधार पर एशियाई विरोधी हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress