अमेरिका को मिल रहा इजरायल का पूरा सपोर्ट, जो बाइडेन ने की बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2021

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को हमास के आतंकियों के साथ लड़ाई खत्म करने के लिये इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें गाजा हिंसा में “महत्वपूर्ण कमी” की उम्मीद है और वह “संघर्ष विराम का रास्ता” चाहते हैं। व्हाइट हाउस ने बाइडन और नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बातचीत का विवरण देते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच गाजा के घटनाक्रम,इजराइल द्वारा हमास तथा अन्य आतंकी तत्वों की क्षमताओं को कम करने की दिशा में हुई प्रगति व क्षेत्रीय सरकारों और अमेरिका द्वारा किये जा रहे कूटनीतिक प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: दुनिया आज भारत के लिए दुआ कर रही है: अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता ने दिया बयान

व्हाइट हाउस ने कहा, “राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्हें आज संघर्ष विराम के पथ पर तनाव में महत्वपूर्ण रूप से कमी की उम्मीद है।” अमेरिका इजराइल का सहयोगी है और अब तक संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संयुक्त बयान का विरोध करता रहा है। फ्रांस, मिस्र और जॉर्डन द्वारा हिंसा समाप्त करने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव की नवीनतम कोशिश मंगलवार को नाकाम हो गई थी। सीएनएन की खबर के मुताबिक- बीते एक हफ्ते में राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच चौथी बार हुई फोन पर बातचीत के विवरण से संघर्ष को लेकर व्हाइट हाउस में बढ़ती चिंता परिलक्षित होती है।

प्रमुख खबरें

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण