US Election 2024 कैंपेन के बीच अब कोविड पॉजिटिव पाए गए बाइडेन, क्या ट्रंप के फेवर में जा रहा है पूरा चुनाव

By अभिनय आकाश | Jul 18, 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लास वेगास के दौरे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जारी बयान में कहा गया है कि 81 वर्षीय बाइडेन हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान में कहा कि आज लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति बाइडन के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें कोविड-19 रोधी टीका लगा हुआ है और उन्होंने बूस्टर डोज भी ले रखी है। उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। बाइडन डेलावेयर लौटेंगे, जहां वह एकांतवास में रहेंगे। हालांकि, इस दौरान वह अपने सभी दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Donald Trump पर हुए जानलेवा हमले ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं

लास वेगास में था कार्यक्रम

प्रेस सचिव ने कहा कि व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित जानकारी उपलब्ध कराता रहेगा। बाइडेन क्वारंटाइन रहते हुए भी अपने कार्यालय के दायित्वों का निर्वहन जारी रखेंगे। राष्ट्रपति का 17 जुलाई दोपहर लास वेगास में यूनीडोस कार्यक्रम में अभिभाषण था। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन में हल्के लक्षण हैं। उनकी श्वसन दर 16, शरीर का तापमान 97.8 डिग्री फारेनहाइट और पल्स ऑक्सीमेट्री 97 प्रतिशत है, जिसे सामान्य माना जाता है। राष्ट्रपति को पैक्सलोविड की पहली खुराक दे दी गई है। वो रेहोबोथ में अपने आवास पर एकांतवास में रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: Trump के कान से बहता दिखा खून, ताबड़तोड़ चली गोलियां, हमलावर को कमांडो ने ऐसे उड़ाया

बाइडेन के कैंपेन में आएगा बदलाव

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिबेट में फ्लॉप शो के  बाद जो बाइडेन पर साथी डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद की रेस से हटने का दबाव है। हालाँकि, उन्होंने ऐसी किसी भी संभवान से इनकार किया है और खुद को इस रेस में बरकरार रखने की बात प्रमुखता से कही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ वन टू वन मुकाबले में पिछड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लगातार बाइडेन पर बढ़त बनाए हुए ट्रंप खुद पर जानलेवा हमले के बाद भी मजबूती से मैदान में डटे हुए हैं। बता दें कि बाइडेन के कोविड पॉजिटिव पाए जाने से पहले ही कैलिफोर्निया के प्रतिनिधि और सबसे हाई-प्रोफाइल डेमोक्रेट्स में से एक एडम शिफ ने उन्हें से राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने का आग्रह किया था। उन्होंने लॉस एंजिल्स टाइम्स को बताया कि उन्हें इस बात को लेकर संशय है कि क्या बाइडेन ट्रम्प को हरा सकते हैं।

क्या पीछे हटेंगे बाइडेन

एडम शिफ ने एक बयान में कहा कि हालांकि अभियान से हटने का विकल्प केवल राष्ट्रपति बाइडेन के पास है। मेरा मानना ​​​​है कि यह उनके लिए एक मिशाल कायम करने का वक्त है। उन्होंने कहा कि बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने से उनकी नेतृत्व की विरासत सुरक्षित रहेगी और डेमोक्रेट्स को डोनाल्ड ट्रम्प को हराने में मददगार साबित होगी। पूर्व अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के करीबी होने के कारण एडम शिफ के बयान पर नजर रहेगी। एबीसी न्यूज ने सप्ताहांत में सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर के साथ उनके डेलावेयर बीच हाउस में बाइडेन की निजी बैठक के बारे में नई जानकारी दी। कि सीनेटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि अगर वह हट जाते हैं तो यह डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए और देश के लिए बेहतर होगा।


प्रमुख खबरें

एक महीने चावल छोड़ा, तो शरीर में दिखे ये 3 बड़े बदलाव, आप भी हो जाएंगे हैरान!

Rahul Gandhi को Putin से मिलने नहीं दिया गया या पुतिन खुद राहुल से मिलना नहीं चाहते? चक्कर क्या है?

Hyderbad House में शुरू हुई Modi-Putin की बैठक, भारत–रूस संबंधों की दशकों पुरानी नींव और नेतृत्व की दूरदर्शिता पर दिया जोर

IndiGo Flight Cancellation |ऑपरेशनल संकट में फंसा इंडिगो, 600 उड़ानें कैंसिल, कंपनी ने मांगी DGCA से राहत, कब सुधरेगा एयरलाइन का सिस्टम?