बाइडेन ने कोरोना वायरस को लेकर ट्रंप पर बोला हमला, कहा- मुझे टीकों और वैज्ञानिकों पर विश्वास लेकिन ट्रंप पर नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2020

विलमिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस के संभावित टीके को लेकर उन्हें वैज्ञानिकों की बात पर तो विश्वास है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर नहीं। अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले इन दिनों टीके का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। बाइडेन ने कोरोना वायरस के संभावित टीके पर जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद डेलावेयर के विलमिंगटन में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के वितरण और कोरोना वायरस परीक्षण को लेकर ट्रम्प की ‘‘अक्षमता और बेईमानी’’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ‘‘टीके को लेकर उन विफलताओं को दोहरा नहीं सकता।’’ 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप व बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर रखे अपने विचार, बाइडेन ने की ट्रंप की नीति की आलोचना

बाइडेन ने कहा, ‘‘मुझे टीके पर भरोसा है, मुझे वैज्ञानिकों पर भरोसा है लेकिन मुझे डोनाल्ड ट्रम्प पर भरोसा नहीं है, और इस समय अमेरिकी लोगों को भी (ट्रंप पर भरोसा) नहीं है। ’’ ट्रम्प ने बुधवार को दावा किया कि कोरोना वायरस का टीका मध्य अक्टूबर तक आ जाएगा। जबकि इससे पहले रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा था कि अमेरिका के अधिकतर लोगों तक 2021 ग्रीष्मकाल से पहले टीका नहीं पहुंच पाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ओर ट्रम्प आमने-सामने हैं।

प्रमुख खबरें

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए

Congress on Maharaja Remark | प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के शब्दों को दुर्भावनापूर्ण ढंग से तोड़-मरोड़कर पेश किया, महाराजा टिप्पणी पर कांग्रेस की सफाई