अफगान में सरकार गठन के बाद बाइडेन ने की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात

By रेनू तिवारी | Sep 10, 2021

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे को लेकर पूरी दुनिया चिंता में है क्योंकि 20 साल पहले तालिबानियों ने अपने राज में जो मासूम लोगों खास तौर पर महिलाओं के साथ जो क्रूरता की थी उससे इंसान की रूह कांप गयी थी। तालिबानियों ने जिंदा औरतों की आंखे निकाल ली थी उन्हें पत्थर मार-मार के मार था। तालिबानियों की क्रूरता यहीं नहीं रुकती थी वह इससे भी बड़ी-बड़ी यातना लोगों को पहुंचाते थे। अब 20 साल बाद अमेरिकी सैन्य बलों ने अफगानिस्तान छोड़ दिया और तालिबानियों ने एक बार फिर देश पर कब्जा कर लिया।

 

इसे भी पढ़ें: अमेठी में कार में आग लगने से एक बच्ची समेत नौ महिलायें झुलसी, दो की हालत गंभीर 

अंतरराष्ट्रीय राजनीति के तहत कुछ देश खुलकर तालिबानियों का समर्थन कर रहा है जिसमें से पाकिस्तान और चीन प्रमुख है। वहीं कुछ देश तालिबानियों को लेकर चिंता जाहिर की है। अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर अब दो अलग-अलग विचार रखने वाले देशों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बात की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में फोन पर बातचीत की और अपने सात महीनों के ब्रेक को समाप्त कर दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल दूसरे देशों पर आतंकी हमलों के लिए नहीं होना चाहिए : ब्रिक्स


चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फोन पर बातचीत की, जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के बीच सीधे संवाद में सात महीने का अंतर समाप्त हो गया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार सुबह अपने अमेरिकी समकक्ष जोसेफ आर. बाइडेन के साथ फोन पर बातचीत की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है, दोनों नेताओं ने उम्मीदवारी, गहन और व्यापक रणनीतिक संचार और द्विपक्षीय संबंधों और साझा हित के प्रासंगिक मुद्दों पर आदान-प्रदान किया।


व्हाइट हाउस ने भी, बाइडेन -शी फोन कॉल की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था कि दोनों नेताओं के बीच "व्यापक रणनीतिक चर्चा" थी, जिसका उद्देश्य बीजिंग और वाशिंगटन के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता का प्रबंधन करना था। जो बाइडेन और शी जिनपिंग के बीच यह मुलाकात अफगानिस्तान में तेजी से हो रहे घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में हुई है, जहां अगस्त के मध्य में तालिबान समूह सत्ता में आया था। इस हफ्ते की शुरुआत में तालिबान ने अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार के गठन की भी किया है।


व्हाइट हाउस ने कहा कि जो बाइडेन ने स्पष्ट किया कि यह चर्चा दोनों देशों के बीच "प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के चल रहे प्रयास" का हिस्सा थी। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति बिडेन ने हिंद-प्रशांत और दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि में संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थायी रुचि को रेखांकित किया और दोनों नेताओं ने प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों की जिम्मेदारी पर चर्चा की।"


चूंकि तालिबान समूह ने पिछले महीने काबुल पर फिर से कब्जा कर लिया है, शी जिनपिंग के चीन ने वैश्विक समुदाय से देश के नए शासकों का मार्गदर्शन करने का आह्वान किया है, जबकि जो बाइडेन के अमेरिका, जिसने 30 अगस्त को अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस ले लिया, ने संरचना के बारे में चिंता जताई है। 

प्रमुख खबरें

Magh Purnima पर बरसेगी भगवान विष्णु- माता लक्ष्मी की कृपा, बस कर लें ये 5 अचूक उपाय

Maharashtra | ओशिवरा गोलीकांड मामले में अभिनेता कमाल आर खान को मिली जमानत

ICC Under 19 World Cup 2026 India vs Pakistan: Master Blaster Sachin की U19 Team को क्लास, बड़े मुकाबले से पहले बढ़ाया हौसला

Prabhasakshi NewsRoom: Naxalism के खिलाफ लड़ाई अब अंतिम दौर में, 31 मार्च की डेडलाइन से पहले ही देश से किया वादा पूरा कर सकते हैं अमित शाह