बाइडन की क्वाड नेताओं के साथ बातचीत ‘‘रचनात्मक’’ रही: व्हाइट हाउस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2022

 वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन में तेजी से बदलते हालात के बीच क्वाड नेताओं के साथ बातचीत की जो ‘‘रचनात्मक’’ रही। व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। क्वाड भारत, अमेरिका,जापान और ऑस्ट्रेलिया चार देशों का संगठन है। क्वाड की ऑनलाइन बैठक में बाइडन के अलावा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा भी शामिल हुए। नेताओं ने बैठक में यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान तथा पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में उत्पन्न मानवीय संकट पर चर्चा की। वहाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति को लगता है कि बातचीत सार्थक रही।’’

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर भारतीय छात्र को लगी सेना की गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती

वहाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि क्वाड नेताओं ने स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इस साल के अंत में तोक्यो में व्यक्तिगत रूप से मिलने पर भी वे सहमत हुए। बाइडन ने बैठक के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘ क्वाड के अपने साथियों प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री किशिदा फुमिओ के साथ बैठक की और यूक्रेन पर रूस के चल रहे हमले तथा हिंद-प्रशांत सहित दुनिया भर में संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर चर्चा की।’’ साकी ने कहा कि बाइडन ने सुझाव दिया कि चारों नेताओं की बैठक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा दलों के सदस्यों को भी बैठक करनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष