व्हाइट हाउस में कदम रखते ही इन चुनौतियों से निपटेंगे राष्ट्रपति बाईडेन और उप राष्ट्रपति कमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2020

वाशिंगटन।अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता हस्तांतरण दल ने रविवार बताया कि व्हाइट हाउस में आने के बाद कोविड-19 महामारी से निपटना, अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाना, नस्ली समानता सुनिश्चित करना और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटना नए प्रशासन की चार मुख्य प्राथमिकताएं होंगी।

इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जो बाइडेन ने अमेरिका को एकजुट करने का लिया संकल्प

अमेरिका के अगले प्रशासन की प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए बाइडेन-हैरिस सत्ता हस्तांतरण दल ने कहा, ‘‘अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन और निर्वाचित उप राष्ट्रपति (कमला) हैरिस (सत्ता संभालने के) पहले दिन से ही महामारी, अर्थव्यवस्था के संकट, नस्ली बराबरी को सुनिश्चित करना और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर काम करना शुरू करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: जीत के करीब पहुंचे बाइडेन! जॉर्जिया, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में ट्रंप ने दर्ज कराया मुकदमा

टीम ने कहा कि बाइडेन और हैरिस शपथ ग्रहण करते ही महामारी से निपटने और देश को पटरी पर लाने के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। बाइडेन और हैरिस अगले साल 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे।

प्रमुख खबरें

Lucknow में Rajnath की राह नहीं आसान, SP-Congress ने अग्निवीर योजना को लेकर फिर जताया कड़ा विरोध

Delhi की जनता के बीच Arvind Kejriwal, रोड शो में लोगों से कहा- यदि लोग आम आदमी पार्टी को चुनेंगे, तो मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा

Delhi Bomb Threat । स्कूलों के बाद अब अस्पताल और एयरपोर्ट को मिले धमकी भरे ईमेल, अलर्ट पर पुलिस, तलाशी अभियान जारी

यह चुनाव पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए मुंहतोड़ जवाब देने का है : Amit Shah