कांग्रेस का बड़ा आरोप, मोदी सरकार में भाजपा की पिट्ठू बन गई है CBI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने सीबीआई के शीर्ष दो अधिकारियों में कथित टकराव संबंधी खबर को लेकर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश की यह प्रमुख जांच एजेंसी इस सरकार में भाजपा की ‘पिट्ठू’ और ‘मुखौटा संगठन’ बन गई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक जमाने में प्रधानमंत्री मोदी जी और उनके साथी मंत्री (जेटली) बार-बार ये कहा करते थे कि सीबीआई को बंधक बनाकर रखा गया है। आज सीबीआई के जो हालात हैं, उनको देखकर देश के हर नागरिक को चिंता होगी।’’ 

 

उन्होंने दावा किया, ‘‘सीबीआई आज एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त है जो लाइलाज हो गई है। कागजात अब सार्वजनिक पटल पर आए हैं, उससे ये साफ है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो में ऐसे अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बड़े-बड़े पदों पर लिया जा रहा है, जो खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं और जिनके खिलाफ सीबीआई की जांच लंबित है।’’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि प्रतिनियुक्ति के लिए सिफारिश कौन कर रहा है? 

 

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘सीबीआई अब भारतीय जनता पार्टी की पिट्ठू और मुखौटा संगठन बन गई है। मोदी सरकार सीबीआई का दुरुपयोग अपने राजनीतिक विरोधियों की प्रताड़ना के लिए कर रही है। अब ये जग जाहिर है।’’  केरल में कांग्रेस नेता शशि थरूर के कार्यालय पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ गुंडागर्दी और हिंसा अब भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली का हिस्सा बन गई है। वो लोग जो भारतीय संस्कृति से जिनका वास्ता नहीं है वो भारत की गंगा-जमुना तहजीब को कभी नहीं समझ पाएंगे।’ 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America